img-fluid

समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक पर किया 1.25 करोड़ की मानहानि का मुकदमा

November 07, 2021


मुंबई । क्रूज शिप ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ हमलावर रहे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के खिलाफ समीर के पिता (Father) ध्यानदेव वानखेड़े (Dhyandev Wankhede) की तरफ से बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि (Defamation) का दावा ठोक कर 1.25 करोड़ (1.25 crores) का हर्जाना मांगा है।


समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े के वकील अरशद शेख ने कहा कि एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक वानखेड़े परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं और उनके धर्म पर लगातार सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि वे लोग हिंदू नहीं हैं, साथ ही उनकी बेटी यास्मीन जो पेशे से वकील हैं उनके करियर को भी बर्बाद करने पर तुले हैं। नवाब मलिक हर रोज वानखेड़े परिवार को फ्रॉड कर रहे हैं। समीर वानखेड़े के पिता की ओर से दायर किए गए मानहानि केस में कोर्ट से मांग की गई है कि नवाब मलिक, उनकी पार्टी के लोग या किसी भी अन्य व्यक्ति को उनके या उनके परिवार के खिलाफ कुछ भी बोलने या लिखने से रोका जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि नवाब मलिक ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उनके और उनके परिवार के लोगों की छवि को ख़राब किया है। इसके अलावा उन्होंने कोर्ट से उनके और उनके परिवार के खिलाफ दिए गए बयान को सभी जगह से हटाने की मांग की है।

ध्यानदेव वानखेड़े ने इसके अलावा मानहानि केस में 1.25 करोड़ के हर्जाने की भी मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला इसी साल जनवरी में नवाब मलिक के दामाद की गिरफ़्तारी के बाद शुरू हुआ। कोर्ट में छुट्टी होने के बावजूद ध्यानदेव वानखेड़े ने मानहानि की अर्जी दायर की। इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए IRS की नौकरी लेने और धर्म के साथ फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था। साथ ही नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े और उसकी पहली पत्नी के निकाहनामे का सर्टिफिकेट भी ट्विटर पर शेयर कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने समीर वानखेड़े पर प्राइवेट आर्मी बनाकर लोगों को फंसाने का आरोप लगाया था।

बता दें कि इससे पहले भाजपा नेता मोहित कंबोज ने भी नवाब मलिक के एक बयान को लेकर उनपर 100 करोड़ मानहानि का मुकदमा ठोका है। दरअसल नवाब मलिक ने कहा था कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 11 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में भाजपा नेता का फोन आने पर तीन लोगों को छोड़ दिया गया था। इसमें भाजपा नेता मोहित कंबोज का साला भी शामिल था।

Share:

अब पंजाब ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम

Sun Nov 7 , 2021
चंडीगढ़। केंद्र के ईंधन पर उत्पाद शुल्क हटाने के कुछ दिनों बाद पंजाब (Punjab) में कांग्रेस की सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) पर वैट (Vat) कम कर दिया (Reduced) है। इससे इनकी कीमतों में क्रमश: 10 रुपये (Rs. 10) प्रति लीटर और पांच रुपये (Rs. 5) प्रति लीटर तक की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved