मुंबई। साल 2021 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान का अरेस्ट हुआ था। आर्यन खान का अरेस्ट करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस केस के बारे में बात की। आर्यन खान को करीब 25 दिन जेल में रहने के बाद बेल मिली थी। इसके बाद शाहरुख खान के बेटे को सारे आरोपों से बरी कर दिया गया था। उस वक्त शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की एक चैट भी लीक हो गई थी। समीर वानखेड़े ने अब उस चैट को लेकर भी बात की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने वो चैट लीक नहीं की थी।
शाहरुख खान की लीक चैट्स पर क्या बोले समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े से जब शाहरुख खान की चैट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वो इस बारे में बात नहीं कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने कोर्ट में एक एफिडेविट दिया है जिस वजह से वो केस के बारे में बात नहीं कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि उन्होंने शाहरुख खान की चैट्स लीक नहीं की थीं। उन्होंने कहा, “मैं उतना कमजोर नहीं हूं कि चैट्स लीक करूं।” उनसे जब पूछा गया कि क्या चैट्स को जानकर लीक किया गया था ताकि शाहरुख खान और आर्यन खान पीड़ित नजर आ सकें? इसपर समीर ने कहा कि जिसने ये सब किया, मैं उनसे और कोशिश करने को कहूंगा।”
समीर से पूछा गया कि क्या उनकी टीम ने आर्यन खान को परेशान किया जबकि मीडिया ने उन्हें एक बच्चे के तौर पर पेश किया, वो बोले, “मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी बच्चे को गिरफ्तार किया था। 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी। आप उन्हें बच्चा नहीं कहेंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved