मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Navab Malik) ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) एक फर्जी व्यक्ति (Fake person) है। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate) में छेड़छाड़ की (Tampered) है।
उनका जन्म प्रमाण पत्र समीर दाऊद वानखेड़े का है। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की और उनके पिताजी ने धर्मांतरण करने के बाद जो नाम बदला था उसे दुरुस्त किया। इसी आधार पर उन्होंने अपना जाति प्रमाण पत्र निकाला है।
नवाब मलिक ने कहा कि IRS के उम्मीदवारों के अधिकारों को फर्जीवाड़ा करके छीना गया है… फर्ज़ी मामले बनाना, लोगों से बड़े पैमाने पर पैसा वसूल करना और वो ही पैसा बिल्डरों के पास पार्क करना। उन्होंने बड़े पैमाने में फर्ज़ी मामले बनाए, लोगों को डराया, पैसे वसूल किए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved