• img-fluid

    समीर सोनी फिर बोले करण जौहर और फराह खान की वजह से बढ़ी फिल्‍मों की लागत

  • July 30, 2024

    मुंबई (Mumbai)। अभिनेता समीर सोनी (Sameer Soni) हमेशा अपने विचारों के बारे में मुखर रहे हैं और जो उन्हें सही लगता है उसके बारे में बात करने से कभी पीछे नहीं हटते। हाल ही में अभिनेता बॉलीवुड में स्टार्स की फीस और दल के खर्च में बढ़ोतरी पर चल रही बहस का हिस्सा बने। समीर (Sameer Soni) ने किसी स्टार को नहीं बल्कि सीधे तौर पर इसका जिम्मेदार फिल्म निर्माता करण जौहर और फराह खान को ठहराया।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Samir Soni (@samirsoni123)



    करण-फराह पर समीर का तंज

    समीर सोनी के अनुसार, ‘बड़ी रकम वसूलने के लिए हमेशा अभिनेताओं की आलोचना की गई है, लेकिन अगर हम दूसरी तरफ देखें तो यह फिल्म निर्माता ही हैं जो उन्हें फिल्मों की मांग करने देते हैं। इस बारे में बात करते हुए समीर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं करण और फराह से बस इतना ही कहना चाहूंगा कि अगर आपको लगता है कि खर्च बढ़ रहा है, तो आप ही हैं जो इसका भुगतान कर रहे हैं।’



    फिल्म निर्माताओं को ठहराया जिम्मेदार
    समीर सोनी ने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘आप किसी बड़े स्टार को 100 करोड़ रुपये में साइन नहीं कर सकते और फिर कह सकते हैं कि ये लोग बहुत पैसा लेते हैं। कुछ कमी तो आप में भी है। क्योंकि अन्यथा, ऐसे लोग भी हैं जो एक करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के लिए भी काम करेंगे। यह सब आपका ही किया धरा है।’


    राजीव खंडेलवाल ने भी साधा निशाना

    करण जौहर और फराह खान दोनों ने पहले इंटरव्यू में शीर्ष अभिनेताओं की अपमानजनक मांगों के बारे में बात की थी और इसे संसाधनों की बर्बादी बताया था। समीर सोनी से पहले अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने भी करण और फराह के बारे में इसी तरह की टिप्पणी की थी। राजीव ने कहा था, ‘लेकिन सबसे पहले उन्हें 35 करोड़ रुपये देने के लिए कौन सहमत हुआ? अगर 35 करोड़ रुपये नहीं, तो किसी ने उन्हें 30 करोड़ रुपये दिए होंगे। क्या आप ही उन्हें 25 करोड़ रुपये देते थे? जब तक आपके लिए 25 करोड़ रुपये काम कर रहे थे, तब तक यह ठीक था, लेकिन अब जब ऐसा नहीं है, तो आप बाहर आ रहे हैं और उच्च वेतन के बारे में शिकायत कर रहे हैं। उन्हें किसने बिगाड़ा? आपने ही इस प्रवृत्ति को जन्म दिया है।’

    Share:

    NCP विवाद को लेकर शरद पवार की याचिका पर अजित पवार गुट को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

    Tue Jul 30 , 2024
    मुंबई (Mumbai) । उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने ‘बागी’ नेता के नेतृत्व वाले समूह को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) घोषित करने के महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष (Maharashtra Legislative Assembly Speaker) के फैसले की वैधता को चुनौती देने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की याचिका पर राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved