img-fluid

‘सेम वाइन इन डिफ्रेंट बोतल, क्या से क्या…’ दिल्ली की CM बनी आतिशी, तो प्रकाश राज ने किया कमेंट

September 24, 2024

मुंबई: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मर्लिना ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक कुर्सी खाली छोड़ी गई और दूसरी पर बैठी. उन्होंने इस पर कहा कि जिस तरह रामायण में भरत ने अयोध्या की देखभाल की थी, उसी तरह वह 4 महीने तक दिल्ली की सरकार चलाएंगी. इस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इस पर पॉलिटिकल और सोशल इशु पर अपनी बेबाक राय रखने वाले प्रकाश राज ने कमेंट किया.


प्रकाश राज ने आम आदमी पार्टी सदस्य रहे वकील प्रशांत भूषण के एक ट्वीट को शेयर किया. इस ट्वीट में प्रशांत ने लिखा था, “वह (आतिशी) शायद केजरीवाल की चप्पल सीएम की कुर्सी पर रख सकती हैं और कहेंगी यह चप्पल सरकार चलाएगी.” प्रकाश ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा,”पुरानी वाइन एक नई बोतल में, क्या से क्या हो गया… हैशटैग जस्ट आस्किंग.”

Share:

154 के करीब 1 लाख रुपए से अधिक के बकायदार

Tue Sep 24 , 2024
अक्टूबर माह भारी पड़ेगा बिजली बिल के बड़े बकायादारों पर 15 दिन का दिया है नोटिस-फिर होगी बैंक का खाता सीज करने और कुर्की की कार्रवाई उज्जैन। बिजली का उपयोग करके कई सालों से बिजली के बिल नहीं भरने वाले बड़े बकायादारों के लिए अक्टूबर माह भारी पडऩे वाला है, क्योंकि अगले महीने विद्युत मंडल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved