img-fluid

सेम सेक्स मैरिज: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर, नहीं मिली थी कानूनी मान्यता

November 02, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने सेम सेक्स मैरिज (same sex marriage)को कानूनी मान्यता देने से इनकार (denied)कर दिया था. इसके फैसले (decisions)के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन (decisions)दायर की गई है ।सेम सेक्स मैरिज (समलैंगिक विवाह) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है. SC के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन (पुनर्विचार याचिका) दायर हुई है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था।


17 अक्टूबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने सेम सेक्स मैरिज पर फैसला सुनाया था. इसमें सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया गया था. कोर्ट ने कहा था कि इसे मान्यता देना का काम संसद का है। संविधान पीठ ने ये भी कहा था कि शादी का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है. हालांकि जो एडॉप्शन पॉलिसी है उसे पर CJI और जस्टिस संजय किशन कॉल एकमत थे हालांकि बाकी तीनों जज समलैंगिक जोड़ों के एडॉप्शन पॉलिसी के खिलाफ थे।

सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता नहीं-SC

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक शादी को मान्यता नहीं दी. इसके साथ ही सेम सैक्स कपल बच्चे भी गोद नहीं ले सकेंगे वहीं उनके अधिकारों पर कमेटी बनाने की बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया था. इसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एसके कौल, एसआर भट्ट, हेमा कोहली और पीएस नरसिम्हा शामिल थे. 18 समलैंगिक जोड़ों की तरफ से कोर्ट में मान्यता के लिए याचिका दायर की गई थी. अब इन्हीं याचिकाकर्ताओं में से एक उदित सूद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

Share:

Gaza में फंसे लोगों की निकासी का अभियान शुरू, मिस्र पहुंचा पहला जत्था

Thu Nov 2 , 2023
जेरुसलम (Jerusalem)। गाजा (Gaza) में इस्राइल और हमास (Israel Hamas War) के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच, गाजा में फंसे (stranded in Gaza) हुए विदेशी नागरिकों और घायलों (foreign nationals and injured) की निकासी का अभियान (Evacuation campaign) शुरू हो गया। कतर की मध्यस्थता में हुए समझौते (Agreements brokered by Qatar) के तहत नागरिकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved