इंदौर। पुलिस (Police) की जांच किस तरह होती है इसका एक नमूना हाल ही में देखने को मिला। मामला जूनी इंदौर थाने का है।
करीब पांच माह पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के मैनेजर निखिल माथुर थाने पहुंचे और बताया कि वे जब ग्वालियर Gwalior) में पदस्थ थे, उस दौरान उनके यहां काम करने वाली एक महिला से वे संपर्क में आ गए थे। अब वह महिला उनको ब्लैकमेल कर रही है। उसे उन्होंने जूनी इंदौर थाना क्षेत्र (Juni Indore Police Station) में एक मकान भी किराए पर लेकर दिया, लेकिन अब वह और उसका पति दोनों रोजाना पैसे की मांग करते हैं। वे उसके खाते में लाखों रुपए डाल चुके हैं। उसके प्रमाण भी उन्होंने पुलिस (Police) को दिए। इस पर पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। महिला को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया और वह जेल चली गई। इस मामले में चालान भी पेश हो गया। हालांकि उसका पति इस मामले में अभी फरार है। यह केस और जांच जूनी इंदौर थाने की एक महिला एसआई ने की थी, पर जब महिला जेल (Jail) से छूटी तो वह भी जूनी इंदौर थाने पहुंची और कहा कि मैनेजर ने उससे रेप किया। इस पर इसी जांच अधिकारी ने महिला की रिपोर्ट पर बैंक मैनेजर के खिलाफ रेप और एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved