इंदौर। चंदन नगर क्षेत्र में डेढ़ साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले ट्रक ड्राइवर दिनेश डाबर से चंदन नगर थाने में पूछताछ की जा रही है। बच्ची के साथ घिनौना काम करने के बाद वह अहीरखेड़ी में रिश्तेदार के यहां जाकर सो गया था। परसों रात को चंदन नगर इलाके में मजदूर परिवार के साथ सो रही उनकी मासूम बच्ची को दरिंदा उठा ले गया था।
बाद में वह मंडी के पास रोती हुई मिली थी। उसके साथ दरिंदे ने गलत काम किया था। आरोपी दिनेश डाबर को मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी दोनों पत्नियों की मौत हो चुकी है। एक पत्नी की सडक़ हादसे में तो दूसरी की बीमारी से। उसके बच्चों में उसकी एक बेटी भी है, जिसकी परवरिश वह करता है।
उसकी बेटी की उम्र भी उतनी ही है जितनी पीडि़ता की, लेकिन दरिंदे को पीडि़ता के साथ घिनौना कृत्य करते थोड़ा भी संकोच नहीं हुआ। आरोपी ने बताया कि जिस गली में पीडि़त बच्ची रहती है, वह वहां अकसर ट्रक खड़ा करता था। इस दौरान उसकी बच्ची पर नजर पड़ी और वह पानी मांगने के बहाने उसके घर जाता था। इसके बाद परसों रात को शराब पीकर बच्ची के घर पहुंचा। एक बार उसने बच्ची को उठाने की कोशिश की तो पास में सो रही उसकी मां ने करवट बदली। इस पर वह चला गया। एक घंटे बाद दोबारा आया और बच्ची को उठा ले गया। पूछताछ में वह यह भी बता रहा था कि उसका मकसद बच्ची को मारना नहीं था, जिसके चलते उसे वह रेती मंडी के पास छोड़ आया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved