img-fluid

गणेश घाट पर दूसरी बार वही हादसा, ब्रेक फेल होने के बाद कंटेनर हुआ बेकाबू, कई वाहनों को टक्कर मारी, फिर आग लगी, नाबालिग की मौत

August 16, 2024

इन्दौर। गणेश घाट पर एक माह में दो एक जैसे सडक़ हादसे हुए, जिसमें घाट उतर रहे एक कंटेनर के ब्रेक फेल हुए और वह बेकाबू होता हुआ कई वाहनों को टक्कर मारकर एक ट्रक से जा भिड़ा। इसके बाद ट्रक और कंटेनर में आग लग गई, जिससे पूरे घाट पर जाम की स्थिति बन गई। घटना में पांच लोग घायल हो गए और एक नाबालिग की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह इस महीने दूसरा हादसा है। काकड़दा पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर एबी रोड स्थित गणेश घाट पर यह हादसा हुआ। राहगीरों ने बताया कि इंदौर की ओर से जा रहा एक कंटेनर घाट उतर रहा था।

उसके ब्रेक फ्रेल हुए तो वह अनियंत्रित हो गया और एक के बाद एक पांच कारों सहित एक बस को टक्कर मारते हुए एक ट्रक से जा भिड़ा। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और वे धू-धू कर जलने लगे। राहगीरों ने कार और ट्रक सहित कंटेनर में फंसे उनके चालकों को निकाला और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मौके पर धामनोद और काकड़दा पुलिस भी पहुंची और वाहनों में लगी आग को फायरकर्मियों की मदद से बुझाया गया। 2 अगस्त को भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जब एक कंटेनर के ब्रेक फेल हुए और वह कार सवारों को टक्कर मारते हुए एक ट्रक में जा घुसा था। उस दौरान भी आगजनी हुई थी।


बस में बैठी दो बहनों में से एक की मौत
इंदौर से बहन के साथ एक बस में सवार होकर घर जा रही एक नाबालिग की इस हादसे में मौत हो गई। नाबालिग का नाम 16 वर्षीय प्रिया पिता जगदीश निवासी ग्राम गोटिया (खरगोन) है। प्रिया की बहन पिंकी और जीजा इंदौर में रहते हैं। प्रिया भी उनके पास रहने के लिए आई थी। परिजन ने बताया कि प्रिया बहन पिंकी के साथ इंदौर से खरगोन जाने वाली जैन बस में सवार होकर घर जा रही थी। बताया जा रहा है कि गणेश घाट पर हुए इस हादसे में कंटेनर ने बस को भी टक्कर मारी थी, जिसमें प्रिया को चोटें आईं और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पूरे भेरूघाट का एक्सीडेंट झोन है यह स्थान
एबी रोड भेरूघाट पर पहले काफी हादसे होते थे। फोरलेन निर्माण के दौरान यहां घाट तो इंजीनियरों ने इस तरह काटकर रास्ता बनाया था कि हादसे न हों। भेरूघाट पर तो हादसे होना रुक गए, लेकिन उसके नीचे गणेश घाट में लंबे उतार के चलते हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Share:

निरंजनपुर से मांगलिया टोल तक दौड़ेंगी अब बीआरटीएस की सिटी बसें

Fri Aug 16 , 2024
7 किलोमीटर का हिस्सा और जुड़ेगा, अगले साल मार्च तक निगम ठेकेदारों की पूरी बकाया राशि का भुगतान कर देने का भी दावा इंदौर। एक तरफ बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने की मांग लम्बे समय से चल रही है और हाईकोर्ट में भी वर्षों से यह मामला लम्बित है। दूसरी तरफ निरंजनपुर से लेकर मांगलिया टोल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved