संभल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल में हुए उपद्रव के मामले (Sambhal Cases) में जेल में बंद आरोपितों की नियम विरुद्ध तरीके से सपा नेताओं की मुलाकात (Meeting of SP leaders) कराने में शासन ने मुरादाबाद के जेल अधीक्षक पीपी सिंह (Jail Superintendent PP Singh) को भी निलम्बित कर दिया है। इस मामले में जेलर विक्रम सिंह यादव (Jailer Vikram Singh Yadav) व डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह (Deputy Jailor Praveen Singh) को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। जेल अधीक्षक के निलम्बन की शासन से संस्तुति की गई थी।
जांच में सामने आया था कि नियमों को दरकिनार कर कराई गई इस मुलाकात की जानकारी मिलने के बाद भी जेल अधीक्षक ने दोनों आरोपितों जेलर व डिप्टी जेलर से पूछताछ नहीं की। साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी कोई जानकारी नहीं दी। इस मुलाकात के बाद सपा नेताओं का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद ही हड़कम्प मचने पर शासन ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।
टूट जाएगा
डीआईजी जेल ने जांच में जेल अधीक्षक की भूमिका संदिग्ध पाई थी। इसके बाद ही जेल अधीक्षक के निलम्बन की संस्तुति की गई थी। इन तीनों अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। दावा किया जा रहा है कि जांच में कुछ और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच अभी चल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved