img-fluid

संभल: CM की सख्ती के बाद सामान्य हो रहे हालात, 21 उपद्रवियों की तस्वीरें सार्वजनिक, 250 के पोस्टर जारी

November 28, 2024

संभल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में संभल हिंसा (Sambhal violence) मामले में दिए गए सीएम योगी (CM Yogi) के निर्देशों का असर साफ दिखने लगा है। शाही जामा मस्जिद के सर्वे (Survey of Shahi Jama Masjid) के दौरान बीती 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद गिरफ्तार किए गए 27 में से 21 लोगों के फोटो और नाम पुलिस ने बुधवार को सार्वजनिक किए। इन सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बवाल करने वाले ढाई सौ से अधिक उपद्रवियों के पोस्टर (Posters of miscreants) सीसीटीवी फुटेज व वीडियो के आधार पर जारी किए हैं। शहर में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है लेकिन प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवाएं अभी 48 घंटे और बंद रखने का निर्णय लिया है। उधर, मंगलवार को स्कूलों में बच्चों की संख्या और बढ़ी। साथ ही माहौल सामान्य दिखने लगा। बाजारों में रौनक भी लौटने लगी है। मंडी में किसानों और व्यापारियों की चहल-पहल बढ़ गई। इस सब के बाद भी जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों में अब भी तनाव है। पुलिस और प्रशासन की बार-बार अपील के बाद कुछ दुकानें भी खुलीं। हालांकि ग्राहकों के न आने से सन्नाटे जैसी ही स्थिति रही।


पुलिस-प्रशासन ने शाही जामा मस्जिद इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल 24 घंटे इलाके में तैनात हैं। इसके साथ ही नियमित गश्त से लोगों को भरोसा दिलाने की कोशिश की जा रही है। डीआईजी मुनिराज जी, डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया, एसपी केके विश्नोई ने खुद भी बुधवार को क्षेत्र में भ्रमण किया। प्रशासन ने शांति बनाए रखने और संयम बरतने की अपील की है। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने सहयोग दिखाकर हालात सुधारने की पहल की है। जामा मस्जिद के आसपास अब भी कई घरों में ताले लटके हुए हैं। कुछ परिवार बवाल के डर से हिंसा वाले दिन के बाद से ही अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। आने वाले शुक्रवार को सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी है। इसे देखते हुए लोगों से जुमे की नमाज अपने आसपास की मस्जिदों में ही करने की अपील भी की जा रही है। पुलिस जुमे की नमाज के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा की तैयारी कर रही है।

इंटरनेट ठप होने से कई सेवाओं पर असर
संभल सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा और बंद कर दी है। विगत तीन दिन से इंटरनेट सेवा बंद होने से अब करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने के साथ विकास कार्य ठप पड़े हैं। बैंक, डाकघर, कोषागार, रजिस्ट्री कार्यालय पर कामकाज पूरी तरह से ठप है। जिससे आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा, संभल एक बार फिर से अपने पुराने स्वरूप में लौटने लगा है। प्रशासन, व्यापारियों, और आम जनता के बीच सामंजस्य बनाया जा रहा है। शांति का माहौल है। इंटरनेट सेवाएं और अगले 48 घंटे तक के बंद रखी गई है। अफवाहों को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है। बवाल में हुए नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है ताकि इसकी वसूली उपद्रवियों से कराई जा सके।

संभल एसपी केके विश्नोई ने बताया, कोतवाली क्षेत्र में हुए बवाल में गिरफ्तार 21 लोगों के नाम व फोटो सार्वजनिक करने के साथ नखासा क्षेत्र में बवाल करने वाले लोगों की पहचान को ढाई सौ से अधिक उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए हैं। पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है। व्यापारियों को भी भयमुक्त होकर दुकान खोलने के लिए कहा जा रहा है। जुमे की नमाज के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

पोस्‍टर जारी होते ही 11 और उपद्रवियों की हुई पहचान

संभल बवाल मामले में पुलिस अब तक 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार को उनकी पहचान सार्वजनिक कर पुलिस ने उनकी फोटो और नाम जारी कर दिए। सभी के खिलाफ बीएनएस, शस्त्र अधिनियम, सीएल एक्ट, आर्म्स एक्ट, सीएलए, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम आदि के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज चुकी है। ऐक्‍शन लगातार जारी है। पुलिस ने बवाल करने वाले ढाई सौ से अधिक उपद्रवियों के पोस्टर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर जारी किए हैं। पोस्‍टर जारी होते ही 11 और उपद्रवियों की पहचान हो गई। शहर में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है लेकिन प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवाएं अभी 48 घंटे और बंद रखने का निर्णय लिया है। मुरादाबाद के मंडलायुक्त ने कहा कि संभल में शांति है पर इसके बाद भी कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा। हम साक्ष्यों के आधार पर ऐसे लोगों को भी बेनकाब करेंगे जिन्होंने घटना स्थल से दूर रह कर हिंसा भड़काने में भूमिका निभाई।

पोस्टर जारी होते ही 11 और की हो गई पहचान
शाही जामा मस्जिद पर रविवार को सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद नखासा तिराहे पर भी उग्र भीड़ ने बवाल किया था। उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। प्रशासन ने नखासा तिराहे पर बवाल करने वाले ढाई सौ से अधिक आरोपियों के पोस्टर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर जारी किए हैं। जिन उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए हैं, उनमें से 11 पुलिस के सामने पहचान भी उजागर हो गई है। अन्य उपद्रवियों की पहचान भी लोगों की मदद से की जा रही है।

अब तक इन्‍हें किया गया है गिरफ्तार
पुलिस ने मो. शादाब (19) पुत्र मो. तनवीर आलम, मोहल्ला फतेहउल्ला सराय, मो. रिहान (19) पुत्र शमशाद मिस्त्री, नई सराय , गुलफाम (19) पुत्र मो.चमन, शाहनी वाला फाटक कोट गर्वी, मो. सलीम (30) पुत्र युसुफ, देहली दरवाजा, समीर (19) पुत्र लड्डन, खग्गू सराय, याकूब (37) पुत्र अच्छन, कोट गर्वी , सलमान (19) पुत्र शाहिद हुसैन, कोट शर्की, रिहान अली (30) पुत्र जुल्फिकार, कोट गर्वी , मो. बाबू (72) पुत्र नजीर, कोट गर्वी , मो. हैदर (22) पुत्र मो. शाकिर, इनायतपुर थाना निगोई जिला शाहजहांपुर , यामीन (22) पुत्र महमूद हसन, कोट गर्वी, सलीम (30) पुत्र मो. इस्लाम, महमूद खां सराय, आफताब (32) पुत्र मो.शब्बीर, महमूद खां सराय, मो.नदीम (58) पुत्र रशीद, मोहल्ला नखासा, मो. फिरोज (22) पुत्र वाहिद हुसैन, कोट शर्की, फरदीन (22) पुत्र सलाउद्दीन, तुर्तीपुरा, मो. तहजीब (25) पुत्र शराफत, देहली दरवाजा, नईम (46) पुत्र पुत्तन, मोहल्ला कोट गर्वी, अमन (16), मो. होशियार, देहली दरवाजा, मो. हुसैन (14) पुत्र शकील, जिलानी स्कूल फतेहउल्ला सराय, जैद (16) पुत्र महमूद हसन, कोट गर्वी को गिरफ्तार किया है।

 

दर्ज हुए ये मुकदमे
1. मुकदमा संख्या 333/24 :: धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 221, 132, 121(1), 121(2), 109(1), 125, 309(4), 223(ख) बीएनएस व 25 (1 क), (1 क-ख) आर्म्स एक्ट।
2. मुकदमा संख्या 334/24 :: धारा 191(2), 191(3), 190, 221, 132, 121(1), 121(2), 109(1), 125, 223(ख) बीएनएस।
3. मुकदमा संख्या 336/24 :: धारा 191(2), 191(3), 190, 221, 132, 121(1), 121(2), 109(1), 125, 223(ख) बीएनएस व 7 सीएल एक्ट।
4. मुकदमा संख्या 337/24 :: धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 125(1), 125(2), 221, 132, 121(1), 121(2), 324(4), 223(ख), 326(च), 317(3) बीएनएस, 7 सीएलए एक्ट, 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 3/25/27 शस्त्रत्त् अधिनियम।

करोड़ों का कारोबार प्रभावित
संभल। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा और बंद कर दी है। पिछले तीन दिन से इंटरनेट सेवा बंद होने से अब करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने के साथ विकास कार्य ठप पड़े हैं। बैंक, डाकघर, कोषागार, रजिस्ट्री कार्यालय पर कामकाज पूरी तरह से ठप है। जिससे आम लोगों को काफी दिक्कत का करना पड़ रहा है।

क्‍या बोली पुलिस
एसपी केके विश्नोई ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र में हुए बवाल में शामिल ढाई सौ से अधिक उपद्रवियों के पोस्टर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर जारी किए गए हैं। जिनकी शिनाख्त की जा रही है।

Share:

Maharashtra: फडणवीस के सिर ताज या चौंकाएगी भाजपा? महायुति नेताओं के साथ शाह की शाम में मीटिंग

Thu Nov 28 , 2024
नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नए सीएम (CM) के नाम पर जारी सस्पेंस (Suspense) आज खत्म हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. कल एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एलान कर दिया था कि बीजेपी जिसे भी सीएम बनाना चाहे, शिवसेना उसका समर्थन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved