img-fluid

Sambhal : सांसद जियाउर्रहमान और उनके पिता को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी

December 28, 2024

संभल । सांसद जियाउर्रहमान (Member of Parliament Ziaur Rahman) और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क (Mamluqur Rahman Burke) को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी (death threats) दी गई है। सांसद के घर पर केयर टेकर के रूप में काम करने वाले लोधी सराय निवासी कामिल ने तहरीर दी है। इसमें कहा है कि दूसरे समुदाय का यह युवक 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास कर चुका है, वही अब धमकी देकर गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


तहरीर में कहा है कि बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे एक युवक घर में आया था। जिसने सांसद जियाउर्रहमान और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क के बारे में पूछा। जब उसको बताया गया कि इस समय दोनों लोग घर पर नहीं है तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। कहा कि सांसद और उसके पिता ने बहुत परेशान किया है। वह जान ले लेगा। जब विरोध किया तो वह गाली गलौज करता हुआ भाग गया।

तहरीर में कहा है कि धमकी देने वाला युवक 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में भी घुसने का प्रयास कर चुका है। वह माहौल खराब करना चाहता है। तहरीर में कहा है कि सांसद और उनके पिता की जान को खतरा है। इसलिए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, दूसरी ओर थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

Share:

China defends the plan to build a dam on the Brahmaputra river, says approval given after decades of study

Sat Dec 28 , 2024
New Delhi. China has defended the plan of the world’s largest dam project on the Brahmaputra river in Tibet, calling it safe. China claims that the project will not have any negative impact on the lower regions and it is being built safely after several decades of research. Despite international concerns, China has approved the […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved