संभल । सांसद जियाउर्रहमान (Member of Parliament Ziaur Rahman) और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क (Mamluqur Rahman Burke) को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी (death threats) दी गई है। सांसद के घर पर केयर टेकर के रूप में काम करने वाले लोधी सराय निवासी कामिल ने तहरीर दी है। इसमें कहा है कि दूसरे समुदाय का यह युवक 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास कर चुका है, वही अब धमकी देकर गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तहरीर में कहा है कि बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे एक युवक घर में आया था। जिसने सांसद जियाउर्रहमान और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क के बारे में पूछा। जब उसको बताया गया कि इस समय दोनों लोग घर पर नहीं है तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। कहा कि सांसद और उसके पिता ने बहुत परेशान किया है। वह जान ले लेगा। जब विरोध किया तो वह गाली गलौज करता हुआ भाग गया।
तहरीर में कहा है कि धमकी देने वाला युवक 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में भी घुसने का प्रयास कर चुका है। वह माहौल खराब करना चाहता है। तहरीर में कहा है कि सांसद और उनके पिता की जान को खतरा है। इसलिए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, दूसरी ओर थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved