img-fluid

संभल : भगवा रंग में रंगा गया कार्तिकेय मंदिर, सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी

January 07, 2025

संभल. यूपी (UP) के संभल (Sambhal) में 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर (Kartikeya Mahadev Temple) के कपाट (door) खुलने के बाद इसके रंग-रोगन का काम तेजी से हो रहा है. मंदिर पर अब भगवा रंग (saffron colour) भी चढ़ने लगा है. कार्तिकेय महादेव मंदिर शिखर से लेकर निचले हिस्से तक भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है. इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है.

दरअसल, 14 दिसंबर को 46 साल बाद संभल के नखासा थाना इलाके के खग्गू सराय इलाके में मुस्लिम आबादी वाले कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद मंदिर पर श्रद्धालुओं का सैलाब टूट पड़ा है. जहां मंदिर में श्रद्धालु कभी भजन कीर्तन करते हुए नजर आते हैं तो कभी महिलाएं भजनों पर झूमती हुई भक्ति में लीन दिखती हैं.



मुस्लिम आबादी के बीचो बीच स्थित इस कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद अब इस पर भगवा रंग भी चढ़ चुका है. प्राचीन मंदिर के शिखर से लेकर दीवारों और फर्श तक पर भगवा रंग से पेंट किया गया है. संभल का ये कार्तिकेय महादेव मंदिर अब चारों तरफ से भगवा रंग में रंगा हुआ दिख रहा है.

वहीं, मंदिर के बराबर में ही ‘तीसरी आंख’ यानि सीसीटीवी का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. यहां मंदिर के अंदर से लेकर बाहर तक 7 कैमरे हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. इसके अलावा मंदिर के आसपास के इलाके में पीएसी बल की भी तैनाती की गई है. पुलिसकर्मी भी कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी कर रहे हैं.

इन सबके बीच मंदिर में पूजा अर्चना कराने वाले पुजारी शशिकांत शुक्ला ने अज्ञात लोगों के द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया है. पुजारी के द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र देने की बात कही गई है. पुजारी का दावा है कि दो अज्ञात लोगों के द्वारा रास्ते में उनका रोका गया और रोककर कहा गया कि ज्यादा राजनीति में मत पड़ो, अपने घर बैठो.

Share:

आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से 31 मार्च तक मिली अंतरिम जमानत, काट रहा उम्रकैद की सजा

Tue Jan 7 , 2025
नई दिल्ली. नाबालिग (minor) के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास (life imprisonment) की सजा काट रहे आसाराम (Asaram) बापू को मेडिकल ग्राउंड (Medical Ground) पर अंतरिम जमानत (interim bail) मिली है. अपने ही गुरुकुल की छात्रा से यौन दुराचार के मामले में जिंदगी की आखिरी सांस तक जेल में रहने की सजा काट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved