संभल. उत्तर प्रदेश (UP) में संभल (Sambhal) हिंसा (violence) के बाद बीते दिनों उपद्रवियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन (search operation) चलाया गया. इस दौरान बिजली चोरी (Electricity theft) का हाल देखकर SP कृष्ण कुमार बिश्नोई भड़क उठे थे. दरअसल, बिजली विभाग के अधिकारियों ने एसपी को बताया कि जब हम चेकिंग करने जाते हैं तो दबंग किस्म के लोग धमकाते हैं. देख लेने की धमकी देते हैं. ये बात सामने आने के बाद से पुलिस और प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की.
सन 1978 का बताया जा रहा है मंदिर
मस्जिदों और घरों में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के खुलासे हुए. लेकिन इसी दौरान शनिवार सुबह पुलिस तब हैरान रह गई जब दीपा राय इलाके में चेकिंग के समय अचानक एक मंदिर (temple) मिल गया जो कि सन 1978 का बताया जा रहा है.
तब डीएम एसपी और भारी पुलिस फोर्स मौके पर थे. 46 सालों से बंद पड़ा ये मंदिर सपा सांसद जियाउररहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला है. मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी स्थापित हैं.
‘कभी हिंदू परिवार रहता था यहां’
मामले को लेकर, एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया, ‘चेकिंग के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने मकान बनाकर मंदिर पर कब्जा कर लिया है. मंदिर की साफ-सफाई करा दी गई है और जिन लोगों ने मंदिर पर कब्जा किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहां पर मंदिर में भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्तियां हैं . किसी समय में इस क्षेत्र में हिंदू परिवार रहते थे और कुछ कारणों से उन्होंने यह क्षेत्र छोड़ दिया था.
‘मंदिर के पास है प्राचीन कुआं’
डीएम संभल राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि मुस्लिम आबादी के बीचो-बीच बंद पड़े मिले मंदिर के पास एक प्राचीन कुएं के होने के बारे में भी जानकारी मिली है. कुएं की खुदाई की जा रही है. मंदिर के आसपास के इलाके में किया गया अतिक्रमण भी ध्वस्त किया जाएगा.
सैकड़ों घरों के अंदर पकड़ी गई बिजली चोरी
बता दें कि संभल में डीएम एसपी और एएसपी ने भारी पुलिस फोर्स और बिजली विभाग की अलग-अलग टीमों के साथ शनिवार सुबह के अंधेरे में ही पूरे इलाके में कार्यवाही शुरू कर दी थी. जहां कार्रवाई के दौरान सैकड़ों घरों के अंदर बिजली के बड़े बड़े हीटर और पानी की टंकियो में लगी हुई गर्म पानी की रॉड से बड़े स्तर पर बिजली चोरी होती हुई पकड़ी गई है. इसी के साथ इलाके की तीन मस्जिदों के अंदर जा रहे बिजली के तारों से भी घरों को बिजली सप्लाई होती हुई पकड़ी गई है. एसपी केके बिश्नोई और डीएम ने मस्जिद से बिजली चोरी होने की पुष्टि की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved