अब मजदूर नहीं होगा मजबूर, हर मुसीबत में मदद
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मध्यप्रदेश में आज श्रमिकों (workers) के कल्याण की बड़ी संबल योजना-2 (Sambal Yojana-2) का शुभारंभ करते हुए श्रमिक परिवारों (labor families) को 551 करोड़ की अनुग्रह राशि वितरित की। इनमें से निर्माण श्रमिकों के 1036 परिवारों को 22 करोड़ 23 लाख रुपए की सहायता दी गई।
मध्यप्रदेश में शुरू की गई संबल योजना के तहत उन परिवारों (families) को आर्थिक सहायता (financial help) उपलब्ध कराई जा रही है, जो अपने परिजन की मौत या अपंगता के कारण स्वयं को लाचार महसूस करते हैं। योजना में प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवार के लिए सहायता राशि दिए जाने के साथ ही प्रसूताओं को आर्थिक मदद एवं बच्चों (children) की शिक्षा का भी प्रावधान है। योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने ऐसे परिवारों के खाते में सीधे राशि ट्रांसफर की।
किसको कितनी सहायता राशि मिलेगी
संबल योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर श्रमिक के परिजनों को 4 लाख रुपए एवं सामान्य मृत्यु होने की दशा में 2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा स्थायी अपंगता पर 2 लाख रु. एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत अंतिम संस्कार सहायता के रूप में जहां 5 हजार रुपए दिए जाएंगे, वहीं महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा (education) भी उपलब्ध कराई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved