विजयवर्गीय ने पूरे शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए दिए टिप्स
इन्दौर। भाजपा (BJP) ने आज अपनी चुनावी रणनीति (Election Strategy) के तहत समयदानी कार्यकर्ताओं की एक बैठक रखी। ये वे कार्यकर्ता होंगे, जो प्रतिदिन पार्टी को अपना समय देंगे, ऐसे कार्यकर्ताओं को दो-दो बूथ (Booth) की जवाबदारी दी जाएगी। वे इन बूथों पर जाकर लगातार संगठन का काम करेंगे। यही नहीं जो योजनाएं प्रदेश और दिल्ली (Delhi) से बनकर आएंगी, व बराबर क्रियान्वित हो रही हैं या नहीं, उसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार करेंगे। भाजपा कार्यालय पर आज भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने सभी समयदानी कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के टिप्स (Tips) के तहत ये जानकारी दी।
भाजपा के प्रदेश संगठन (State Organization) ने 15 ऐसे कामों की सूची तैयार की है, जिसके तहत इन समयदानी कार्यकर्ताओं को अपना काम करना है। आज सुबह भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने समयदानी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उनसे कहा गया कि अब विरोध और पक्ष की बजाए केवल पार्टी के कामों की ओर ध्यान दिया जाए। किसको टिकट मिला, किसको नहीं मिला, इसको लेकर भी किसी प्रकार की टीका-टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। बैठक में नगर महामंत्री सविता अखंड भी मौजूद थीं। विजयवर्गीय ने पांच नंबर विधानसभा के एक कार्यकर्ता महेश जोशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप महेश को देख लो, इसे दो बार से टिकट नहीं मिला है, फिर भी पार्टी के कामों में जुटा हुआ है। ऐसे यहां पर कई लोग हैं, जो निगम चुनाव में टिकट से वंचित रह गए थे, फिर भी पार्टी का काम कर रहे हैं। पार्टी की चुनावी रणनीति के तहत एक-एक समयदानी कार्यकर्ता अब दो-दो बूथों की जवाबदारी लेगा और मतदान तक उसी क्षेत्र में रहेगा। उन्हें 15 कामों की सूची भी दी गई है, जिसके तहत वे काम करेंगे। इन कार्यों के तहत यह देखा जाएगा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश संगठन की ओर से जो काम दिए जा रहे हैं, वे बराबर हो रहे हैं या नहीं। बूथ की वे लगातार रिपोर्ट बनाएंगे और नए मतदाताओं को जोडऩे का काम भी करेंगे, ताकि मतदान में उसका लाभ मिल सके। इनकी समीक्षा विधानसभा स्तर पर बनाए गए प्रभारी करेंगे। वे यह भी ध्यान देंगे कि किसी बूथ पर कोई कार्यकर्ता नाराज तो नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved