img-fluid

शो को लेकर हुए विवाद पर समय रैना ने तोड़ी चुप्पी, बोले-मेरा लक्ष्य लोगों को हंसाना था

February 13, 2025

मुंबई। कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया (Samay Raina and Ranveer Allahabadia) सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। समय के शो इंडियाज गॉट लैटेंट (Show India’s Got Latent) में रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ भद्दे कमेंट्स किए थे जिसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है। आलोचनाओं के बाद रणवीर ने वीडियो जारी कर माफी मांग ली थी, लेकिन समय रैना ने अबतक इस मामले में कुछ भी नहीं बोला था। अब समय रैना ने भी इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं।

शो को लेकर हुए विवाद पर क्या बोले समय रैना?
समय रैना ने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी पोस्ट की है उसमें उन्होंने लिखा- “ये जो सबकुछ हो रहा है मेरे लिए हैंडल करना बहुत मुश्किल हो रहा है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा लक्ष्य लोगों को हंसाना था और अच्छा समय देना था। मैं एजेंसियों का सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से हो सके। धन्यवाद।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vansh Singh (@samay.rainas)


रणवीर के कमेंट पर हुआ बवाल
इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से मां-बाप को लेकर एक अश्लील सवाल पूछा था। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ रणवीर और समय रैना की आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया। दोनों के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।



पुलिस की जांच जारी
बता दें, इस एपिसोड में रणवीर इलाबादिया के अलावा आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखिजा और जसप्रीत सिंह भी मेहमान बनकर पहुंचे थे। मुंबई पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा सहित चार लोगों से पूछताछ की और बयान दर्ज किए हैं। खार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक रणवीर इलाहाबादिया का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है।

Share:

छात्रा से टीचर ने गुरु दक्षिणा में कहा-मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, मौज करेंगे

Thu Feb 13 , 2025
किशनगंज। बिहार के किशनगंज से गुरु-शिष्या (Guru-Disciple) के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। स्कूल की एक छात्रा से शिक्षक ने फोन पर अश्लील बातें (Obscene Things) कीं और उसे गर्लफ्रेंड (Girlfriend) बनने का ऑफर दिया। आरोप है कि शिक्षक ने उससे गुरु दक्षिण में सिलीगुड़ी साथ चलने को भी कहा। पूरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved