img-fluid

समस्तीपुर: RJD Leader की संदिग्ध मौत, सहयोगी अस्पताल में भर्ती

February 02, 2024

समस्तीपुर (Samastipur)। समस्तीपुर (Samastipur) जिले के मुसरीघरारी थाने के हरपुर एलौथ गांव के पास पूर्व जिला पार्षद (former district councilor) और राजद नेता रंजीत राय (RJD leader Ranjit Rai) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। जबकि उनके मित्र सुनील कुमार (Sunil Kumar) का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


बताया गया है कि रंजीत राय और सुनील सड़क किनोर जख्मी स्थिति में मिले थे। मौके पर एक बाइक भी मिली है। हालांकि रंजीत राय के शरीर पर कहीं जख्म का निशान नहीं है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। मृतक रंजीत मुसरीघरारी के बथुआ बुजुर्ग गांव के रहने वाले थे। सुनील कुमार मोहनपुर गांव के रहने वाले हैं।

रंजीत राय की मौत का कारण स्पष्ट नहीं
घटना के संबंध में बताया गया है कि पूर्व जिला पार्षद और राजद नेता अपने सहयोगी सुनील के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे के आसपास हरपुर एलौथ गांव के पास सड़क किनोर लोगों ने दोनों को बेहोशी की स्थिति में देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने दोनों को उठाकर सदर अस्पताल लाया। जहॉ डॉक्टर ने रंजीत राय को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुनील को लोग निजी अस्पताल में ले गए हैं। रंजीत राय की मौत किस कारण से हुई है। यह स्पष्ट नहीं है। चूंकि रंजीत के शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं है।

जहर देकर हत्या की चर्चा
उधर, लोगों के बीच चर्चा है कि पूर्व जिला पार्षद को जहर दिया गया है। हालांकि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा…
मुसरीघरारी थाने के अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि हरपुर एलौथ के कुछ युवकों ने सड़क किनोर दोनों को देखकर गश्ती दल को सूचना दी थी। जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने रंजीत राय को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।

Share:

Hemant Soren: हेमंत सोरेन की किस जेल में कटी पहली रात, कौन सा सेल हुआ था अलॉट, साथ में था यह 'शख्स'

Fri Feb 2 , 2024
रांची (Ranchi) । कथित जमीन घोटाला (alleged land scam)मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases)में ईडी द्वारा गिरफ्तार (Arrested)झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Chief Minister Hemant Soren)की एक दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody)आज पूरी हो रही है. हेमंत सोरेने की पहली रात होटवार के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जेल (Birsa […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved