समस्तीपुर (Samastipur)। समस्तीपुर (Samastipur) जिले के मुसरीघरारी थाने के हरपुर एलौथ गांव के पास पूर्व जिला पार्षद (former district councilor) और राजद नेता रंजीत राय (RJD leader Ranjit Rai) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। जबकि उनके मित्र सुनील कुमार (Sunil Kumar) का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि रंजीत राय और सुनील सड़क किनोर जख्मी स्थिति में मिले थे। मौके पर एक बाइक भी मिली है। हालांकि रंजीत राय के शरीर पर कहीं जख्म का निशान नहीं है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। मृतक रंजीत मुसरीघरारी के बथुआ बुजुर्ग गांव के रहने वाले थे। सुनील कुमार मोहनपुर गांव के रहने वाले हैं।
रंजीत राय की मौत का कारण स्पष्ट नहीं
घटना के संबंध में बताया गया है कि पूर्व जिला पार्षद और राजद नेता अपने सहयोगी सुनील के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे के आसपास हरपुर एलौथ गांव के पास सड़क किनोर लोगों ने दोनों को बेहोशी की स्थिति में देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने दोनों को उठाकर सदर अस्पताल लाया। जहॉ डॉक्टर ने रंजीत राय को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुनील को लोग निजी अस्पताल में ले गए हैं। रंजीत राय की मौत किस कारण से हुई है। यह स्पष्ट नहीं है। चूंकि रंजीत के शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं है।
जहर देकर हत्या की चर्चा
उधर, लोगों के बीच चर्चा है कि पूर्व जिला पार्षद को जहर दिया गया है। हालांकि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष ने क्या कहा…
मुसरीघरारी थाने के अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि हरपुर एलौथ के कुछ युवकों ने सड़क किनोर दोनों को देखकर गश्ती दल को सूचना दी थी। जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने रंजीत राय को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved