img-fluid

Koffee With Karan में एक्स पति नागा चैतन्य संग फीलिंग्स पर सामंथा रुथ प्रभु ने कही ये बड़ी बात

July 22, 2022


डेस्क। कॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार संग साउथ की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी शिरकत की। इस दौरान अभिनेत्री ने अपने पेशेवर जीवन से लेकर निजी जीवन तक के बारे में कई बाते साझा की। इस दौरान उन्होंने पूर्व पति नागा चैतन्य से तलाक के बारे में भी खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अब भी दोनों के बीच हार्ड फीलिंग्स हैं और दोनों की बीच अभी भी सबकुछ सही नहीं है।

कॉफी विद करण में बातचीत के दौरान करण जौहर जब सामंथा से कहते हैं कि “आपके मामले में, मुझे लगता है कि आप पहली बार थे जब आपने और आपके पति ने अलग होने का फैसला किया”। तो सामंथा बीच में ही टोकते हुए कहती हैं एक्स हसबैंड। करण जौहर भी तुरंत इसे सही करते हैं और कहते हैं कि सॉरी पूर्व पति…। जब आप और आपके पूर्व पति अलग होते हैं तो क्या आपको लगता है कि बहुत सारी ट्रोलिंग आपको खुद को वहां से बाहर करने का नतीजा थी।


करण जौहर की बात का जवाब देते हुए एक्ट्रेस सामंथा ने कहा- “हां, मैं इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकती क्योंकि मैंने ट्रांसपेरेंसी के लिए उस रास्ते को चुना था और जब अलगाव हुआ तो मैं इससे ज्यादा परेशान नहीं हो सकती थी क्योंकि उन्होंने मेरे जीवन में निवेश किया था। उस समय मेरे पास जवाब नहीं थे।” इसके बाद वह गहरी सांस लेते हुए कहती हैं उस समय मैंने कहा ओके।

सामंथा ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा “यह मुश्किल रहा है, लेकिन अब यह अच्छा है। मैं मजबूत हूं।” जब करण ने उनसे पूछा, “क्या तुम लोगों में हार्ड फीलिंग्स (कटु भावनाएं) हैं?” सामंथा ने उत्तर दिया, “हार्ड फीलिंग्स हैं जैसे अगर आप हम दोनों को एक कमरे में रखते हैं तो आपको नुकीली चीजों को छिपाना होगा। तो अभी तक, हां।” सामंथा ने स्वीकार किया कि दोनों की बीच अभी रिश्ते अच्छे नहीं हैं हालांकि भविष्य में हो सकते हैं।

Share:

देर रात तक चली ऑनलाइन नीलामी में 51 वीआईपी नंबर हुए नीलाम

Fri Jul 22 , 2022
ज्यादातर नंबर न्यूनतम कीमत पर ही बिके इन्दौर। परिवहन विभाग द्वारा कल वीआईपी (VIP) नंबरों (numbers) की ऑनलाइन (online) नीलामी (auction) की गई। देर रात (late night) तक चली नीलामी में कुल 51 नंबर (51 VIP numbers) नीलाम हुए। इस बार की नीलामी में कोई भी नई सीरिज न होने के कारण आवेदकों का उत्साह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved