img-fluid

Twitter accounts से Samantha Prabhu ने हटाया पति का सरनेम, जानिए वजह

August 02, 2021

फिल्म अभिनेत्री सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के डिस्प्ले नेम से अपना सरनेम अक्किनेनी (akkineni) हटा दिया है, जिसके बाद से वह चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल सामंथा के सरनेम हटाने के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि सामंथा और उनके पति अक्किनेनी नागा चैतन्य (Akkineni Naga Chaitanya) के बीच कुछ आपसी मतभेद चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने ऐसा किया है। सामंथा ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपना डिस्प्ले नेम ‘सामंथा अक्किनेनी’ हटा कर केवल ‘एस ‘ कर दिया है। सामंथा ने अब तक ऐसा करने के पीछे का कोई कारण नहीं बताया है। ऐसे में सामंथा के फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि, नाम बदलने के पीछे का असली कारण क्या है, यह तो सिर्फ सामंथा ही बता सकती हैं।



सामंथा ने साल 2010 में आई तेलगु फिल्म ‘ये माया चेसावे’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसी फिल्म के सेट पर सामन्था की मुलाकात चैतन्य नागा से भी हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने परिवार की सहमति से 7 अक्टूबर, 2017 को शादी के बंधन में बंध गए।
सामन्था और चैतन्य साउथ फिल्मों के सुपरस्टार हैं। दोनों ने साथ में आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म ‘मंझली’ में स्क्रीन शेयर की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा जल्द ही तमिल फिल्म ‘काथू वाकुला रेंडू काधल’ में नजर आएंगी।

Share:

अब Professional तलाशेंगे प्रदेश में निवेश के रास्ते

Mon Aug 2 , 2021
प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताकर करेंगे आमंत्रित देश सहित विदेशों में उद्यमियों से करेंगे संपर्क एमपीआइडीसी इसके लिए 7 एमबीए प्रोफेशनल और 2 इंजीनियर की करने जा रहा नियुक्ति भोपाल। अब प्रोफेशनल (Professional) उच्च शिक्षित अलग-अलग सेक्टर में मप्र में निवेश के रास्ते तलाशेंगे। जी हां, प्रदेश के उद्योग-धंधों के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved