मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु साउथ (Samantha Ruth Prabhu) सिनेमा की एक बेहद ही जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी से पैन इंडिया लेवल के दर्शकों के दिलों में भी खूब जगह बनाई है. फिलहाल एक्ट्रेस अमेरिकन सीरीज सिटाडेल (Citadel) के हिंदी अडैप्टेशन की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. वहीं खबर है कि सेट पर वो घायल हो हुई हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस़्ट शेयर करके दी है.
सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की जुड़ी चीजें भी फैंस के शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके हाथों में चोट लगा हुआ नजर आ रहा है.
एक्शन सीक्वेंस करते लगी चोट
सामंथा रुथ प्रभु ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उन्होंने अपने दोनों हाथों को दिखाया है. उसमें देखा जा सकता है कि उनके अंगूठों पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं. साथ ही ऊपर भी थोड़े खरोंच दिख रहे हैं. इन फोटो को पोस्ट करते हुए सामंथा ने कैप्शन दिया, “एक्शन का भत्ता.” उनके इस कैप्शन से साफ है कि उन्हें ये चोंट एक्शन सीक्वंस को करते हुए आई हैं.
बता दें, सिटाडेल सीरीज के ऑरिजनल निर्माता रुसो ब्रदर्स हैं, जिसमें एक्टर रिचर्ड मैडेन, प्रियंका चोपड़ा और स्टेनली टुस्सी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. हाल ही में प्रियंका ने सोशल मीडिया के जरिए इस सीरीज से फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. वहीं अगर बात इसके हिंदी अडैप्टेशन की करें तो उसे राज और डीके बना रहे हैं. इस सीरीज में सामंथा के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी दिखेंगे. ये एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है तो इसमें सामंथा और वरुन दोनों ही एक्शन अवतार में नजर आएंगे.
इस फिल्म में भी नजर आने वाली हैं सामंथा
बहरहाल, अगर बात सामंथा के फिल्मों की करें तो आखिरी बार वो फिल्म यशोदा में दिखीं थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक सैरोगेट मदर का किरदार निभाया था. ये फिल्म बीते साल नवंबर में आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 करोड़ की कमाई की थी. वहीं उनकी अगली फिल्म शकुंतलम है जो एक माइथोलॉजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म का भी लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved