• img-fluid

    सामंथा-देव की शकुंतलाम फिल्म ने जीता दिल

  • September 23, 2022

    • सामंथा रुथ प्रभु की मोस्ट अवेटेड फिल्म शकुंतलाम का नया मोशन पोस्टर रिलीज

    चेन्नई। जहां बॉलीवुड (Bollywood) पिछले कुछ समय से ज्यादा धमाल (dhamaal) नहीं मचा पा रा है। वहीं, टॉलीवुड (Tollywood) और दक्षिण भारतीय फिल्में (South indian films) हर बार कुछ न कुछ नया (Some new) कर सिने जगत (Cine world) में धमाल मचा देती हैं। ऐसी ही उम्मीद जल्द ही आने वाली फिल्म शकुंतलाम (Shakuntlam) को लेकर जताई जा रही है। इस फिल्म में महाभारत (mahabharat) की रानी शकुंतला (Queen Shakuntla) और राजा दुष्यंत (King Dushyant) की कहानी (Story) को दिखाया गया है।



    एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी अपकमिंग फिल्म शकुंतलाम का नया मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसमें सामंथा के साथ देव मोहन नजर आ रहे हैं। सामंथा ने रिलीज डेट की भी जानकारी दी है। पोस्टर में आप देखेंगे कि सामंथा ने लाइट ब्लू कलर का आउटफिट पहना है और उनके पीछे देव मोहन नजर आ रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में एक महल नजर आ रहा है। पोस्टर शेयर कर सामंथा ने लिखा शकुंतलाम वर्ल्डवाइड 4 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। फिल्म को गुनाशेखर डायरेक्टर कर रहे हैं।
    पोस्टर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं। सामंथा की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। बता दें कि यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
    फिल्म महाभारत से शकुंतला और राजा दुष्यंत की कहानी को दिखाया है। हिंदु माइथॉलोजी के मुताबिक ऋषि विश्वामित्र की बेटी शकुंतला थी जो जंगल में अपने गुरु के साथ रहती थी। जंगल में ही फिर शकुंतला की मुलाकात दुष्यंत से होती है। दोनों को प्यार और फिर शादी करते हैं। दोनों का फिर बच्चा हो जाता है और दुष्यंत, शकुंतला को जंगल में छोड़ कर वादा करता है कि जल्द लेने आएगा। लेकिन श्राप की वजह से शकुंतला के बारे में दुष्यंत भूल जाता है। जब तक वह दोबारा नहीं मिलता।
    बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल अगस्त में हुई थी। सामंथा और देव के अलावा फिल्म में मोहन बाबू, गौतमी, अदिति बालन भी अहम किरदार में हैं। इसके अलावा अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू आर्हा भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

    Share:

    सिवनी विधायक मुनमुन ने की पत्रकार भवन के लिए 10 लाख की घोषणा

    Fri Sep 23 , 2022
    पत्रकार को निडर निर्भीक होना चाहिए : गंगाचरण मिश्र, पत्रकार भवन के लिए मैं दिलाऊगा जगह : शफीक खान सिवनी। देश की आजादी के बाद की पत्रकारिता में बहुत कुछ परिवर्तन आया आजादी के आंदोलन में अनेक पत्रकार थे जिन्हे जेल में डाल दिया गया। आज भी अनेक ऐसे पत्रकार है जिन्हे जेल में डाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved