img-fluid

सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देकर घिरी सपा, यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

March 29, 2024

बांदा (Banda) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बांदा जेल (Banda Jail) में बंद माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक की मौत शोक जताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए श्रद्धांजलि दी.

समाजवादी पार्टी ने ‘X’ हैंडल पर लिखा, ”पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि!”

सपा की इस सोशल मीडिया पर अब लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. सपा का माफिया डॉन को श्रद्धांजलि देना तमाम यूजर्स को रास नहीं आया, जबकि कुछ लोग उत्तर प्रदेश सरकार पर उंगली भी उठा रहे हैं.

एक X यूजर ने लिखा, ”जिस अपराधी के खिलाफ 65 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, उसके लिए इतने प्यार भरे शब्द. यही है राजनीति. यही है लोकतंत्र.” वहीं, एक अन्य ने रिप्लाई में लिखा, ”बची खुची शर्म भी खत्म हो गई है क्या समाजवादी पार्टी के लोगों में… कोई दिक्कत नहीं. आप लोग ऐसी शर्म को खत्म करते रहो, जनता ऐसे ही धीरे धीरे आपकी पार्टी को हमेशा के लिए खत्म कर देगी.”


लेकिन अपराधियों के प्रति सपा का लगाव कभी कम नहीं होता चाहे , अतीक हो या मुख़्तार .. निकरूष्ट प्राणी धरती पर सपाई ही हैं

इसके अलावा, एक अन्य व्यक्ति ने X पर पोस्ट किया- ”भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं. स्वर्गीय कृष्णानंद राय जी की हत्या का न्याय हुआ.” दूसरे ने लिखा, ”शर्म कर लो सपाइयों जिस व्यक्ति के आतंक से मऊ, ग़ाज़ीपुर, बांदा इत्यादि क्षेत्र थर थर कांपते थे, ऐसे एक आतंकी को श्रद्धांजलि दे रहे हो, सिर्फ इसलिए कि इसकी विचारधारा के कुछ लोगो का वोट मिल जाएगा. शर्मनाक.”

इसके विपरीत तमाम सपा समर्थक लोगों ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक सपा से जुड़े यूजर ने आरोप लगाते लिखा, ”आखिर सरकार अपने मंसूबों में कामयाब रही. अखिलेश यादव जी को सड़क पर आकर आर पार की लड़ाई लड़नी पड़ेगा ये क्रांति लाने का समय है.”

दूसरे सपा समर्थक ने लिखा, ”उसरी चट्टी नरसंहार के आरोपी बृजेश_सिंह और त्रिभुवन सिंह के ख़िलाफ़ मुख़्तार अंसारी गवाह थे जैसे कि उनके बड़े भाई लगातार आरोप लगा रहे. इनकी गवाही पर आरोपियों को सजा होनी थी, जिसके लिए इनकी हत्या की बार बार कोशिश की जा रही है. आज वो बातें सच दिखाई दे रही हैं.”

कार्डियक अरेस्ट से मौत, धारा 144 लागू
जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी. इस सूचना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. राज्य के बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

Share:

US: क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में FTX के संस्थापक सैम को 25 साल की जेल

Fri Mar 29 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में एफटीएक्स के संस्थापक (FTX founder) सैम बैंकमैन फ्राइड (Sam Bankman-Fried) को गुरुवार को न्यायाधीश ने 25 साल के जेल की सजा (sentenced 25 years prison) सुनाई है। फ्राइड पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी एफटीएक्स के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (cryptocurrency exchange) के ग्राहकों से आठ बिलियन डॉलर की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved