नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की घोषणा की (Samajwadi Party announced 7 candidates) है. इससे पहले 31 उम्मीदवार पहले भी तय किए जा चुके हैं. लिस्ट में भदोही की लोकसभा सीट (Bhadohi Lok Sabha seat) को टीएमसी को देने का ऐलान किया गया है. यहां से ललितेश पति त्रिपाठी मैदान में उतरेंगे.
उम्मीदवारों की लिस्ट में सपा ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिक, लालगंज से दरोगा सरोज को टिकट दिया है. दारोगा सरोज लालगंज से सांसद भी रह चुके हैं. ऐसे में सपा ने उन पर एक बार फिर से विश्वास जताया और लालगंज से प्रत्याशी बनाया है.
वहीं, भदोही की लोकसभा सीट पार्टी ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल के लिए छोड़ दिया है. यहां से ललितेश पति त्रिपाठी टीएमसी के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे. टीएमसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, ऐसे में अखिलेश यादव ने टीएमसी को यूपी में एक सीट देने का फैसला किया है. इस एक सीट को लेकर काफी दिनों से अखिलेश यादव और टीएमसी के बीच में चर्चा भी चल रही थी.
इससे पहले 30 जनवरी को समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. इसमें डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव का नाम भी शामिल था. पार्टी ने फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव और एटा से देवेश यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था. इसके अलावा पार्टी ने लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अन्नू टंडन को मैदान में उतारा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी के बीच गठबंधन है. चुनाव में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीट दी है. इसमें वाराणसी के साथ-साथ अमेठी और रायबरेली की सीट भी शामिल है. अब समाजवादी पार्टी ने एक सीट टीएमसी को भी दे दी है. इस तरह से देखें तो सपा के पास अब कुल 62 सीटें बचती है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर काफी खींचतान भी देखने को मिला था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved