लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने प्रदेश नेतृत्व में बड़ा बदलाव किया है. सपा ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (State President Naresh Uttam Patel) की जगह श्याम लाल पाल (Shyam Lal Pal) को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. श्याम लाल पाल इससे पहले सपा के महासचिव का कार्यभार भी संभाल चुके हैं. उसके बाद नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया था. बीते साल ही सपा ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी थी.
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में नरेश उत्तम पटेल यूपी की फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. नरेश उत्तम पटेल अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि नरेश उत्तम पटेल अपने चुनाव पर पूरी तरह से फोकस कर सकें, इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्याम लाल पाल को सौंपी है.
बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 10 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुरी सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल है. इस फेज में कुल 100 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं 1.88 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे. इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि और मुलायम सिंह यादव के परिवार के कई सदस्यों की किस्मत का फैसला होगा.
बता दें कि मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी ताल ठोक रही हैं. इसके अलावा रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अक्षय इस सीट पर 2014 में जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर 2014 में धर्मेंद्र यादव जीत हासिल कर चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved