img-fluid

समाजवादी पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, जयंत चौधरी को भेजेगी राज्यसभा

May 26, 2022

लखनऊ। समाजावादी पार्टी (Samajwadi Party) ने राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lokdal) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है, एक ट्वीट में समाजवादी पार्टी ने कहा- जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।

इससे पहले कपिल सिब्बल और जावेद अली खान ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव का नामांकन दाखिल किया था, साल 2014 से 2020 तक सपा के राज्यसभा सदस्य रहे 59 वर्षीय खान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं रामगोपाल यादव, अंबिका चौधरी तथा अन्य की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कपिल सिब्बल ने बुधवार को ही सपा समर्थित निर्दल उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया।

यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 255 और उसके सहयोगी दलों को मिलाकर कुल 273 विधायक हैं और वह राज्यसभा की 11 सीटों में से आठ पर अपने उम्मीदवारों को आसानी से जीत दिला सकती है, वहीं दूसरी ओर सपा और उसके सहयोगी दलों के सदस्यों की कुल संख्या 125 है और वह तीन उम्मीदवारों को जीता सकती है।

Share:

यासीन मलिक की सजा माफी के लिए पाकिस्तान पहुंचा संयुक्त राष्ट्र

Thu May 26 , 2022
इस्लामाबाद। अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Separatist leader Yasin Malik) की सजा माफ़ी के लिए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र तक दस्तक दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari) ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचलेट (UN High Commissioner for Human Rights Michelle Bachelet) को पत्र लिखकर यासीन मलिक को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved