खजुराहो: इंडिया गठबंधन (india alliance) के तहत मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव (Madhya Pradesh Lok Sabha Elections) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को खजुराहो सीट मिली है, जिस पर पार्टी की ओर से डॉ. मनोज यादव (Manoj Yadav) को टिकट दिया गया था. हालांकि, अब सपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. मनोज यादव का टिकट काटते हुए अब पूर्व विधायक मीरा दीपक (Former MLA Meera Deepak) को उम्मीदवार बनाया है.
इसी के साथ, डॉ. मनोज यादव को समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. मालूम हो, खजुराहो सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा हैं, जिनके सामने मीरा दीपक चुनावी मैदान में उतरी हैं. बता दें, मनोज यादव ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हैं. उस दौरान बीजेपी की सुष्मा स्वराज के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
इसके बाद साल 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के बिजावर से उन्हें फिर टिकट मिला था. हालांकि, उनका टिकट काटते हुए रेखा यादव को सपा ने उम्मीदवार बना दिया था. अब, 2024 के लोकसभा चुनाव में खजुराहो सीट से उम्मीदवार चुने जाने के बाद सपा ने फिर से उनका टिकट काट दिया. हालांकि, इस बार उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने कुल 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. केवल छिंदवाड़ा लोकसभा सीट ऐसी थी, जो कांग्रेस के खाते में गई थी और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ यहां से सांसद बने थे. इस बार बीजेपी को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन के तहत विपक्ष अपने उम्मीदवार उतार रहा है. बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में खजुराहो से बीजेपी उम्मीदवार वीडी शर्मा थे और उनके सामने समाजवादी पार्टी ने वीर सिंह पटेल को खड़ा किया था. हालांकि, सपा प्रत्याशी को केवल 40 कुछ हजार वोट ही मिले थे. वहीं, वीडी शर्मा के खाते में 8 लाख से ज्यादा मत आए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved