लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति (national executive committee) की घोषणा कर दी है. जिसमें कुल 62 लोगों को शामिल किया गया है. रविवार को जारी सूची में हाल ही में सपा में शामिल हुए शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वहीं पार्टी ने आजम खान (Aajam Khan) और हाल ही में रामचरित मानस पर बयान देकर विवादों में आए स्वामी प्रसाद मौर्य को भी कार्यकारिणी में शामिल किया है. जानकारों की मानें तो शिवपाल को मैनपुरी में डिंपल यादव (dimple yadav) की बड़ी जीत हासिल कराने में साथ देने का तोहफा दिया गया है.
दरअसल, पार्टी की तरफ से शिवपाल यादव, आजम खान और स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है. वहीं अखिलेश यादव एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, जबकि किरनमय नन्दा राष्ट्रीय उपाध्य और रामगोपाल यादव राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बनाए गए हैं.
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित/मनोनीत पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची। pic.twitter.com/Bs7YrfrAvN
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 29, 2023
बता दें कि सपा में वर्चस्व की जंग को लेकर चाचा-भतीजों में रार बहुत बढ़ गई थी. जिसके बाद शिवपाल ने सपा छोड़कर अपनी अलग पार्टी बना ली थी. हालांकि मुलायम सिंह के देहांत के बाद कुनबा फिर एकजुट हो गया और अब शिवपाल यादव और अखिलेश यादव गिले-शिकवे भुलाकर साथ आ चुके हैं. शिवपाल ने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय सपा में कर चुके हैं. इसके बाद से चर्चा थी कि शिवपाल यादव को अखिलेश पार्टी में अहम जिम्मेदारी देंगे. हुआ भी ऐसा ही. फिलहाल पार्टी 2024 की तैयारियों में जुटी है और हर वर्ग के वोट को साधने का प्लान बना रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved