• img-fluid

    सपा का आरोप, अयोध्या में CM योगी के निर्देश पर मांझी जाति के किसानों की जमीन हड़प रहा बिजनेस ग्रुप

  • September 16, 2024

    नई दिल्‍ली । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने रविवार को आरोप लगाया कि एक बिजनेस ग्रुप (Business Group) अयोध्या (Ayodhya) में सबसे पिछड़ी मांझी जाति (Majhi caste) की जमीन पर ‘कब्जा’ कर रहा है. सपा ने आरोप लगाया कि इस ग्रुप के गुंडे किसानों के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं. हालांकि, बिजनेस ग्रुप ने इन आरोपों को नकारा है. समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लोगों से मारपीट की जा रही है. सपा ने दावा किया कि यह जमीन पर कब्जा करने के लिए है. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने कहा कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है और सपा के आरोपों को ‘गलत’ बताया.

    सपा ने लगाए ये आरोप
    समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के X हैंडल से दो वीडियो साझा किए गए. ये वीडियो मारपीट का था. दावा किया गया कि ये वीडियो अयोध्या में एक व्यवसायिक समूह और किसानों के बीच झगड़े का है. सपा ने कैप्शन में लिखा, ‘अयोध्या में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के चलते बड़े बिजनेस घराने गरीब किसानों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.’


    वहीं, अखिलेश यादव ने लिखा, ‘अयोध्या में किसानों की गिरफ्तारी और अरबपतियों को राहत… क्या यूपी में सरकार अब भी सत्ता में है या रिटायर हो गई है?’ वहीं, समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने आगे आरोप लगाया, ‘अभिनंदन लोधा समूह अयोध्या में मांझी समुदाय की जमीनों पर कब्जा कर रहा है और इसके गुंडे किसानों को मार रहे हैं.पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की मांग पर बिक चुका है और अनैतिक तरीके से लोधा समूह का समर्थन कर रहा है और किसानों को जेल में डाल दिया है.’

    क्या बोला बिजनेस ग्रुप
    लोधा वेंचर्स के प्रवक्ता ने कहा कि जमीन का एक भूखंड उन्हें एक किसान द्वारा बेचा गया था. जब हम उसपर कब्जा लेने गए तो एक समूह के गुंडे ने हमारे लोगों पर हमला किया. हमने एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस ने गिरफ्तारी की है.

    सपा के आरोपों पर पुलिस ने क्या कहा
    अयोध्या पुलिस ने भी समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की पोस्ट का जवाब दिया और कहा कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अयोध्या) राज करन नायर का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें इस घटना के विवरण को स्पष्ट किया गया. ट्वीट में लिखे गए तथ्य गलत हैं.

    Share:

    प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, बोले- सत्ता में आए तो एक घंटे में खत्म कर देंगे बिहार से शराबबंदी

    Mon Sep 16 , 2024
    पटना । बिहार (Bihar) की राजनीति में अपना सिक्का आजमाने उतरे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी नई राजनीतिक पार्टी सत्ता में आती है तो वह एक घंटे के भीतर ही बिहार में शराबबंदी (liquor ban) को समाप्त कर देंगे. मीडिया से बात करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved