img-fluid

अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बोले- महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ को PM उम्मीदवार घोषित करने का था प्लान

  • April 21, 2025

    नई दिल्‍ली । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए महाकुंभ (Maha Kumbh) को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार (BJP Government) पर हमला बोला है। उन्होंने रविवार को कहा कि हाल में संपन्न हुए महाकुंभ के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की योजना थी और आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने इसे राजनीतिक आयोजन बना दिया।

    PM उम्मीदवारी पर बड़ा दावा
    यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा इसे राजनीतिक कुंभ बनाना चाहती थी। यह धार्मिक कुंभ नहीं था। यह कुंभ श्रद्धालुओं के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए था।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सुनने में तो यहां तक आया था कि कुंभ के आयोजन में यह तैयारी थी कि उनका (योगी) नाम प्रधानमंत्री के रूप में घोषित हो जाए।’

    उन्होंने यहां महाकुंभ 2025 के आयोजन में गंभीर कुप्रबंधन का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया, ‘क्या आपने कभी कुंभ के दौरान टीवी चैनलों को साक्षात्कार देते देखा है? यहां इस तरह की व्यवस्था की गई थी। इस पूरे कुप्रबंधन ने आयोजन पर एक बड़ा धब्बा लगा दिया है।’ यादव ने कहा, ‘भविष्य में, आप और भी अच्छे से समझेंगे। कई बातें शायद मुझ तक न पहुंचें, लेकिन आप यहां रहते हैं- आप सच्चाई जानते हैं।’

    INDIA गठबंधन का भविष्य
    अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) गठबंधन जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने BJP पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह वक्फ (संशोधन) कानून के जरिए माफिया की तरह जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है।

    यादव ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों में ‘पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) राज्य से भाजपा को उखाड़ फेंकेगा।’ जब उनसे ‘INDIA’ गठबंधन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दोहराया, ‘INDIA’ गठबंधन है और रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा वक्फ संशोधन कानून लेकर आई है ताकि वह जमीन छीन सके। जहां भी उन्हें जमीन दिखती है, वे उस पर कब्जा कर लेते हैं।’ उन्होंने भाजपा को ‘भू-माफिया पार्टी’ करार दिया।

    यादव ने सत्तारूढ़ पार्टी पर नोटबंदी और जीएसटी (माल एवं सेवा कर) के जरिए लोगों का पैसा छीनने और आरक्षण के अधिकार को कम करने का आरोप लगाया।


    ड्रोन से निगरानी पर उठाए सवाल
    सपा प्रमुख ने दावा किया कि सरकार ने घटना के दौरान हताहतों की संख्या और वित्तीय लाभ के बारे में गलत आंकड़े दिए, और आरोप लगाया कि जनवरी में भगदड़ के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी विफल रही। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सच्चे आंकड़े छिपाने और झूठे आंकड़े दिखाने में माहिर है। भाजपा की पूरी सरकार प्रोपेगेंडा पर चल रही है। इस डिजिटल कुंभ में सरकार ने कोई भी डेटा कुछ ही सेकेंडों में उपलब्ध कराने की बात कही थी। ड्रोन से पूरी निगरानी के दावे किए गए थे।’

    यादव ने कहा, ‘जिस समय (भगदड़ के समय) ड्रोन और सीसीटीवी की सबसे अधिक जरूरत थी, उस समय ये या तो बंद थे या बंद करा दिए गए थे। इन्होंने संगम नोज पर भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या नहीं बताई और मौत के कारण बदलने के लिए परिजनों पर दबाव बनाया।’

    रामजी लाल सुमन के बयान पर दी प्रतिक्रिया
    राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा जो इतिहास एक दूसरे को ऊंचा-नीचा दिखाए, जो इतिहास हमारी प्रगति को रोकता हो, उस इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए।

    सपा प्रमुख ने संवाददाता सम्मेलन में प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर स्वयं द्वारा दिए गए सुझावों को एक पुस्तिका के रूप में तब्दील कर पत्रकारों को उपलब्ध कराया। साथ ही उन्होंने 2013 में हुए प्रयागराज कुंभ मेले को लेकर हावर्ड विश्वविद्यालय द्वारा किए गए अध्ययन की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई। अखिलेश यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने प्रयागराज आए थे।

    Share:

    PM मोदी आज देश भर के लोक सेवकों को करेंगे संबोधित, प्रदान करेंगे उत्कृष्टता पुरस्कार

    Mon Apr 21 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को लोक सेवा दिवस (Public Service Day) के अवसर पर लोक सेवकों को संबोधित करेंगे। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Narendra Modi) इस मौके पर जिलों और केंद्र/राज्य सरकारों में चिह्नित प्राथमिकता कार्यक्रमों और नवाचार के प्रभावी कार्यान्वयन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved