• img-fluid

    जवाहर कर्नावट, ज़ाहिद मीर और इस्माइल लहरी को समाज रत्न अवार्ड

  • May 18, 2023

    चंद रोज़ पहले उज्जैन में हुए एक बाविकार एजाज़ी प्रोग्राम में मआशरे में मुख्तलिफ शोबों में उम्दा काम कर रही हस्तियों को स्टेट लेवल के अवार्ड से नवाजा गया। इसमे हिंदी ज़ुबान की तरक्की के लिए मशहूर अदीब डॉ. जवाहर कर्नावट, सरोकारी सहाफत (पत्रकारिता) के लिए दैनिक भास्कर भोपाल के ज़ाहिद मीर, दैनिक भास्कर के मशहूर कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी और भोपाल के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार क़मर गौस को समाज रत्न अवार्ड दिए गए। उज्जैन के मशहूर जज़्बा सोशल फाउंडेशन ने इस अवार्ड फंक्शन को मुनक़्क़ीद किया। मालूम हो कि डॉ. जवाहर कर्नावट ने हिंदी ज़बान के प्रचार प्रसार के लिए दुनिया भर में कोशिशें की हैं।


    वहीं ज़ाहिद मीर अपनी सरोकारी सहाफत के लिए जाने जाते हैं। मीर की खबरें आम फ़हम की तकलीफों को उजागर करती हैं। इनकी खबरों पर सरकार ध्यान देकर कार्रवाई करती है।। वहीं इस्माइल लहरी अपने सटीक कार्टून और इलेस्ट्रेशन में बड़ा नाम है। इस अवार्ड फंक्शन में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी अवार्ड दिए गए। जिनमे लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार करने वाले अनीस मौलाना और ज़रूरतमंदों को ब्लड मुहैया कराने वाले उज्जैन के अभय सराठे को भी समाज रत्न अवार्ड दिया गया। अवार्ड फंक्शन का संचालन जज़्बा सोशल फाउंडेशन के नईम खान और समीउल्लाह खान ने किया। सरफराज कुरेशी ने शुक्रिया अदा किया।

    Share:

    365 दिनों में 12 दिन नि:शुल्क सेवा करें चिकित्सक

    Thu May 18 , 2023
    राज्यपाल पटेल रेडक्रास चिकित्सालय पहुँचे भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि चिकित्सालय में इलाज के लिये आने वाले अच्छे अनुभवों के साथ जाए। रोगी की सेवा और सुश्रुषा की उत्कृष्टता और गुणवत्ता का यही मानक होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की है कि 365 दिनों में कम से कम 12 दिन नि:शुल्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved