नई दिल्ली (New Dehli)। एक दिसंबर को थिएटर्स (Theaters)में विकी कौशल की फिल्म (Movie)सैम बहादुर और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)की फिल्म एनिमल रिलीज (release)हुई। दोनों ही फिल्मों का बीते लंबे वक्त से दर्शकों (audience)को इंतजार था। सोशल मीडिया पर फिल्म एनिमल को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और कई फोटोज-वीडियोज वायरल हुए। वहीं सैम बहादुर, एनिमल के सामने थोड़ी फीकी नजर आई। दोनों के कलेक्शन में भी काफी बड़ा फर्क देखने को मिला। हालांकि इस बीच आईएमडीबी पर रेटिंग में किसने बाजी मारी है? जानें इस रिपोर्ट में…
आईएमडीबी पर किसने मारी बाजी
आईएमडीबी पर एनिमल को 8.0 रेटिंग मिली है। ये रेटिंग कुल 7.8 हजार वोट्स के बाद एवरेज तय हुई है। फिल्म को करीब 40 प्रतिशत लोगों ने 10 रेटिंग दी है, जबकि 8.4 प्रतिशत यूजर्स ने एक रेटिंग। वहीं बात सैम बहादुर की करें तो इसे 8.3 रेटिंग मिली है, जो महज 765 वोट्स आधार पर है। फिल्म को 71.6 प्रतिशत यूजर्स ने 10 रेटिंग और 6 प्रतिशत ने 1 रेटिंग दी है।
कैसा है दोनों फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन
सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन थोड़ी फीकी साबित हुई है। बात फिल्म के कलेक्शन की करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये रहा है। वहीं बात एनिमल की करें तो सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन कुल 61 करोड़ रुपये (हिंदी में 50.5 करोड़ रुपये, तेलुगू में 10 करोड़ रुपये, तमिलनाडु में 0.4 करोड़ रुपय, कर्नाटक में 0.09 करोड़ रुपये और मलयालम में 0.01 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया है। हालांकि ये अभी अर्ली एस्टीमेट है और आधिकारिक कलेक्शन थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved