• img-fluid

    सैम अयूब शतक जड़ने से चुके! पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ही 98 रनों पर रोका, जानें क्‍या बोले

  • December 14, 2024

    नई दिल्‍ली । साउथ अफ्रीका(south africa) और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज(T20 match series) का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन(2nd Match Centurion) में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को अपनी ही टीम के खिलाड़ियों से धोखा मिला। दरअसल, सैम अयूब ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 98 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर ही टीम 206 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। मगर साथी खिलाड़ियों के स्ट्राइक ना देने से वह शतक से चूक गए। 18.3 ओवर के बाद यानी 9 गेंदों पर सैम अयूब को स्ट्राइक नहीं मिली और वह मात्र 2 रनों से अपने पहले T20I शतक से चूक गए।

    टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए सैम अयूब ने 57 गेंदों पर 11 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 98 रनों की नाबाद पारी खेली।


    सैम अयूब से गलती ये हो गई कि उन्होंने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन ले लिया। यह रन भी उन्हें जीवनदान के रूप में मिला जब साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने लॉन्ग ऑन पर उनका कैच छोड़ा। इसके बाद ओवर की अगली तीन गेंदें इरफान खान ने खेली जिसमें उन्होंने 1 छक्के, एक चौके और आखिरी गेंद पर सिंगल लेने के साथ 11 रन बनाए।

    20वें ओवर की पहली गेंद पर भी इरफान ने सैम अयूब को स्ट्राइक नहीं दी और चौका जड़ा, अगली गेंद पर तो वह आउट हो गए। पारी की आखिरी 4 गेंदें बची थी और क्रीज पर अब्बास अफरीदी आए। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी अयूब को स्ट्राइक देने की नहीं सोची और पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया।

    ओवर की चौथी गेंद पर अब्बास कुछ नहीं कर पाए, वहीं पांचवी गेंद उनके बैट का किनारा लेकर थर्ड मैन की दिशा में सीमा रेखा के पार गई। इस तरह आखिरी गेंद पर अब्बास अफरीदी स्ट्राइक पर रहे और एक रन लेकर उन्होंने पारी का अंत किया। आखिरी 9 गेंदों पर आयूब साथी खिलाड़ियों का मुंह ताकते रह गए। हालांकि मैच के बाद उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा कि और अवसर मिलेंगे, ये आखिरी मौका नहीं था जब वह शतक जड़ सकते थे। उस समय टीम के लिए रन जरूरी थे।

    टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने सैम अयूब की 98 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर को मेजबान टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट रहते चेज किया। साउथ अफ्रीका की रनचेज के हीरो रीजा हेंड्रिक्स रहे जिन्होंने 117 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

    Share:

    रेसीडेंसी क्षेत्र में रहवासियों के पास 1959 का रिकॉर्ड ही नहीं

    Sat Dec 14 , 2024
    लगभग 95 प्रतिशत जमीन सरकारी मद में दर्ज, अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है पहले प्रारूप प्रकाशन का कार्य इंदौर। रेसीडेंसी क्षेत्र के सर्वेक्षण लगभग पूर्ण हो गया है। लगभग 95 प्रतिशत जमीन सरकारी मद में जहां दर्ज कर दी गई है, वहीं निजी संपत्ति का दावा कर रहे दावेदारों के पास 1959 का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved