वॉशिंगटन। ओपनएआई के कई निवेशक सैम आल्टमैन के समर्थन में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओपनएआई के कुछ निवेशक बोर्ड सदस्यों पर दबाव बना रहे हैं कि वह सैम आल्टमैन को सीईओ पद से हटाने का फैसला वापस लें। जो निवेशक बोर्ड सदस्यों पर दबाव बना रहे हैं, उनमें थ्राइव ग्लोबल का नाम सामने आ रहा है। थ्राइव ग्लोबल ओपनएआई के सबसे बड़े निवेशक माइक्रोसॉफ्ट से भी बात कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सैम आल्टमैन भी ओपनएआई में वापस आने के लिए तैयार हैं और इसकी संभावना इसलिए भी है क्योंकि मौजूदा बोर्ड के सदस्य अगर अपने पदों से हट जाते हैं तो सैम आल्टमैन की वापसी की संभावना बन सकती है। हालांकि अभी तक कुछ भी तय नहीं है और सिर्फ पर्दे के पीछे से बातचीत हो रही है। इसे लेकर माइक्रोसॉफ्ट, थ्राइव ग्लोबल या ओपनएआई की तरफ से ही कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सैम आल्टमैन को ओपनएआई के सीईओ पद से हटाने के लिए बोर्ड सदस्यों को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है और अचानक से सैम आल्टमैन की विदाई से निवेशकों के साथ ही खुद आल्टमैन भी हैरान बताए जा रहे हैं।
बता दें कि सैम आल्टमैन को पद से हटाने के बाद कंपनी के कई कर्मचारी नौकरी से इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें ओपनएआई के सह-संस्थापक ग्रेग ब्रोकमैन भी शामिल हैं और ऐसी चर्चाएं हैं कि आने वाले दिनों और लोग भी नौकरी छोड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर सैम आल्टमैन की वापसी नहीं होती है तो वह संभव है कि आल्टमैन अपना कोई नया वेंचर शुरू कर लें। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नादेला सैम आल्टमैन के संपर्क में हैं और वह साफ कर चुके हैं कि वह सैम आल्टमैन के अगले कदम में उन्हें पूरा समर्थन देंगे। सैम आल्टमैन को अचानक से पद से हटाने से नादेला भी हैरान बताए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved