बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में पुलिस विभाग में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस खेल प्रतियोगिता(Uttar Pradesh Police Sports Competition) में कबड्डी में गोल्ड मेडल (Kabaddi Gold Medal) हासिल किया है. बुलंदशहर पुलिस लाइन में तैनात आशा (Asha) और सोनिका नागर (Sonika Naagar) दोनों ही स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी कर रही हैं.
आशा (Asha) और सोनिका नागर (Sonika Naagar) का शुरू से ही खेलों में बहुत रुझान रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस खेल प्रतियोगिता(Uttar Pradesh Police Sports Competition) के बैनर तले आशा (Asha) और सोनिका नागर (Sonika Naagar) ने प्रयागराज, बरेली और लखनऊ में प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल किया. गोल्ड मेडल(Gold Medal) हासिल करने वाली सोनिका नागर (Sonika Naagar) का कहना है की माता-पिता अगर लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे तो बेटियां माता-पिता का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहेंगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved