img-fluid

महिला पुलिस कर्मियों को सलाम: दिन में ड्यूटी और रात में मैदान में बहाया पसीना, मेहनत से जीता गोल्‍ड मेडल

November 30, 2021

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में पुलिस विभाग में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस खेल प्रतियोगिता(Uttar Pradesh Police Sports Competition) में कबड्डी में गोल्ड मेडल (Kabaddi Gold Medal) हासिल किया है. बुलंदशहर पुलिस लाइन में तैनात आशा (Asha) और सोनिका नागर (Sonika Naagar) दोनों ही स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी कर रही हैं.
आशा (Asha) और सोनिका नागर (Sonika Naagar) का शुरू से ही खेलों में बहुत रुझान रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस खेल प्रतियोगिता(Uttar Pradesh Police Sports Competition) के बैनर तले आशा (Asha) और सोनिका नागर (Sonika Naagar) ने प्रयागराज, बरेली और लखनऊ में प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल किया. गोल्ड मेडल(Gold Medal) हासिल करने वाली सोनिका नागर (Sonika Naagar) का कहना है की माता-पिता अगर लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे तो बेटियां माता-पिता का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहेंगी.



सोनिका नागर (Sonika Naagar) जीत के लिए अपने माता-पिता और अपने आला अधिकारियों को धन्यवाद देती नजर आई. गोल्ड मेडल हासिल करने वाली महिला पुलिसकर्मी आशा (Asha) और सोनिका नागर (Sonika Naagar) को बुलंदशहर एसएसपी ने गोल्ड मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर एसएसपी ऑफिस में सम्मानित किया. बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह का भी कहना है कि खेलों में रुचि रखने से जहां एक और फिटनेस अच्छी बनी रहती है. वहीं मानसिक तनाव से भी दूर रहा जा सकता है. युवाओं को खेल में रुचि रखनी चाहिए और खासकर खेल में रुचि रखने वाली बच्चियों को माता-पिता और समाज को प्रोत्साहित कर आगे लाना चाहिए.

Share:

मैरिज हॉल में लगी भीषण आग, दावत उड़ाते रहे मेहमान, video viral

Tue Nov 30 , 2021
नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) से एक वीडियो वायरल (A video viral) हुआ है. जहां पर एक शादी समारोह (wedding ceremony) के दौरान मैरिज हॉल के पंडाल (Marriage hall pandal) में आग लग गई। आग लगने का यह मामला इसलिए चर्चा में है, क्योंकि इस दौरान शादी में शामिल लोग आराम से खाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved