• img-fluid

    Salute to friendship : मुर्गे ने कुत्ते को पीठ पर चढ़ाकर खिलाया खाना

  • February 01, 2021

    नई दिल्ली। आपने इंसान को इंसान की हेल्‍प करते तो अक्‍सर देखा होगा, लेकिन पशु-पक्षियों को थोड़ा कम ही देखा होगा। वैसे तो जानवर हर किसी को बहुत प्यार होते हैं। कुत्ता, बिल्ला या मुर्गा तो आपको किसी ना किसी के घर में जरूर मिल जाएंगे। इंसान जितना प्यार जानवर से करते हैं उससे कहीं ज्यादा लगाव जानवरों को इंसानों से होता है. कुत्ते को तो वैसे भी इंसान का सबसे वफादार साथी माना गया है। वहीं, कुछ जानवर आपस में बहुत प्यार करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियों में कुत्ते और मुर्गाे के दोस्ती देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।



    इस वीडियो (Viral Video) में एक मुर्गा और तीन कुत्ते नजर आ रहे हैं। ऊंचे टेबल पर खाना (Food) रखा है जिस तक पहुंचना छोटे कुत्ते के लिए आसान बात नहीं हैं. कुत्ता मुर्गे की पीठ पर चढ़कर खाना खा रहा है और मुर्गा बिल्कुल शांत बैठा हुआ है। इस वीडियो को देखकर हर कोई इन दोनों की दोस्ती को सलाम कर रहा है.
    इस हैरतअंगेज वीडियो को IFS ऑफिसर सुसांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को साझा करते हुए लिख, ‘गुप्त समस्या को एक दूसरे पर डालने के बजाए, समस्या से निपटने के लिए एक गिरोह बना लेना चाहिए।

    Share:

    Varanasi के युवा वैज्ञानिक ने बनाया Smart Helmet, जानिए इसकी खासियत

    Mon Feb 1 , 2021
    नई दिल्ली। क्या आपके कभी सपने में भी सोचा है कि हेलमेट (Helmet) से गोलियां दागी जा सकेंगी? कभी सोचा है कि हेलमेट दुश्मनों की घुसपैठ के नापाक मंसूबों को मिट्टी में मिला देगा? जी हां यह सब एक हेलमेट कर सकता है। अब भारतीय सैनिकों (Indian Soldiers) के हेलमेट से भी दुश्मन कांपते नजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved