प्रशासन ने दर्ज करवाई एफआईआर… आईडी मांगने पर भाग खड़ा हुआ
इन्दौर। शहर के कुछ नमकीन (Namkeen) कारोबारियों को नकली खाद्य अधिकारी (fake food officer)बनकर धमकाया गया, जिसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन ने एफआईआर 9FIR) दर्ज करवाई और इस संबंध में नरेन्द्र कौशल नामक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिसने कुछ कारोबारियों को फोन पर धमकाया और ऑनलाइन पेमेंट दो हजार रुपए तक भुगतान करने को कहा। जब कुछ कारोबारियों ने आईडी पूछी तो भाग खड़ा हुआ। नकली खाद्य अधिकारी बनकर इन कारोबारियों को फोन कर कहा कि वह मिलावटी सामग्री के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
इन दिनों पुलिस-प्रशासन खाद्य विभाग की सहायता से मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं अभी मिठाई-नमकीन कारोबारियों ने आयोजन भी किया, जिसमें संकल्प लिया कि इंदौर में खाद्य सामग्री गुणवत्ता वाली ही बनाई जाएगी और ऐसे मिलावट करने वालों को ना तो एसोसिएशन की सदस्यता दी जाएगी और ना ही किसी तरह का प्रश्रय देंगे। कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर खाद्य गौरव नामक कार्यशाला का आयोजन दो दिन पहले किया गया था। वहीं अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने बताया कि कुछ नमकीन कारोबारियों ने शिकायत की कि उन्हें किसी खाद्य अधिकारी का फोन आ रहा है, जो दुकान में मिलावटी नमकीन व मिठाई बनाई जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दे रहा है और अगर कानूनी कार्रवाई से बचना है तो उन्हें पैनल्टी देना होगी, जिस पर नरेन्द्र कौशल नाम के नकली खाद्य अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। कुछ दुकानदारों ने कहा कि जब उससे आईडी मांगी तो वह घबराकर भाग गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved