नई दिल्ली । भले ही आप इस बात का इंकार न करें कि आप अपनी हेयर स्टाइल (hairstyle) को लेकर परेशान हुए हो कभी न कभी तो एक बार इस समस्या का सामना करना ही पड़ता चाहे वह खुद के साथ हो या दूसरों के साथ, लेकिन लगभग सभी के साथ एक बार तो जरूर ही खराब हेयर कट (bad hair cut) की समस्या का सामना करना पड़ता है। अब ऐसा ही मामला देश की राजधानी के होटल स्थित सैलून में एक महिला मॉडल (female model) के साथ थी ऐसा हुआ है। बताया जा रहा है कि सैलून में मॉडल के गलत बाल काटना काफी महंगा पड़ गया। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने उस लक्जरी होटल की चेन को महिला को दो करोड़ रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। एनसीडीआरसी ने देखा कि दिल्ली स्थित होटल के सैलून में न सिर्फ महिला के गलत बाल काटे, बल्कि बालों का उपचार भी गलत तरीके से किया जिससे महिला का एक शीर्ष मॉडल बनने का सपना टूट गया।
इसी मामले को देखते हुए एनसीडीआरसी के अध्यक्ष आरके अग्रवाल और सदस्य डॉ, एसएम कांतिकर की पीठ ने देखा कि महिलाएं अपने बालों के प्रति बहुत सतर्क रहती हैं। साथ ही वह उसे अच्छा रखने के लिए काफी पैसा भी खर्च करती हैं। इसके बाद आयोग ने होटल को मुआवजा देने का आदेश दिया। आयोग ने देखा कि शिकायतकर्ता आशना रॉय के बाल खासे लंबे थे। इसकी वजह से वह बालों के उत्पादों के बड़े ब्रांडों के लिए मॉडलिंग करतीं थी। उसके निर्देशों के खिलाफ उसके बाल काटे जाने की वजह से उसने अपने काम को खो दिया और एक बड़ा नुकसान झेला। इस घटना ने उसकी जीवन शैली को बदल दिया और एक शीर्ष मॉडल बनने का सपना तोड़ दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved