साल 2024 में बॉलीवुड (Bollywood) और साउथ (South) की कई फिल्मों (Films) ने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Superb box office collection) किया। अब यही उम्मीद साल 2025 से भी फिल्म इंडस्ट्री को है। इसके लिए फिल्ममेकर्स ने पहले ही त्योहारों पर अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, इसमें नामी एक्टर्स की फिल्में भी शामिल हैं। जानिए, किस त्योहार पर कौन सी बड़ी फिल्म होगी रिलीज।
जनवरी में देशभक्ति वाली फिल्में
साल 2025 के पहले त्योहार संक्रांति (14 जनवरी) से कुछ दिन पहले दक्षिण भारतीय एक्टर रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज होगी, इस फिल्म से कियारा आडवाणी साउथ में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म ‘गेम चेंजर’ को एस. शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं, फिल्म में रामचरण एक आईएएस ऑफिस के रोल में नजर आएंगे। वहीं रिपब्लिक डे से दो दिन पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्कॉय फोर्स’ रिलीज होगी, फिल्म में सारा अली खान भी नजर आएंगी, इसके डायरेक्टर संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर हैं।
फरवरी में वैलेंटाइन डे पर छावा
फरवरी के महीने में वैलेंटाइन डे पर भी बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने आते हैं। 14 फरवरी को फिल्म ‘छावा’ रिलीज होगी। यह एक हिस्टोरिकल फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म ‘छावा’ को लक्ष्मण उत्तेकर निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
मार्च में अक्षय-सलमान का जलवा
मार्च में होली के मौके पर यानी 14 मार्च को अक्षय कुमार और आर. माधवन की एक फिल्म रिलीज होगी, यह फिल्म पॉलिटिशियन सी शंकरन की कहानी है। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की भी मार्च में ईद-उल-फितर के मौके पर फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होगी। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 28 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है, फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
अप्रैल का महीना प्रभास-वरुण के नाम
अप्रैल में महावीर जयंती के अवसर पर साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म ‘द राजा साहब’ रिलीज होगी। प्रभास की फिल्म को मारुथि निर्देशित करेंगे, इसमें संजय दत्त भी नजर आएंगे। वहीं वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी 18 अप्रैल को रिलीज होगी। वरुण की फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं। अप्रैल में एक फिल्म ‘गुड फ्राय डे’ भी रिलीज होगी।
मई में अजय देवगन
महाराष्ट्र स्थापना दिवस यानी 1 मई के मौके पर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज होगी। फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने निर्देशित किया है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख भी नजर आएंगे।
जून में कॉमेडी-एक्शन फिल्में
जून में ईद-अल-अदहा (6-7 जून) के मौके पर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज होगी, इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के अलावा एक बड़ी स्टार कास्ट है, फिल्म को तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है। इसके अलावा फिल्म ‘ठग लाइफ’ भी रिलीज होगी। मणिरत्नम डायरेक्टेड इस फिल्म में कमल हासन लीड रोल में हैं।
अगस्त में आने वाली फिल्में
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर फिल्म ‘वॉर 2’ और ‘द दिल्ली फाइल्स’ थिएटर में आएंगी। फिल्म ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है, इसमें रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक्शन करते हुए नजर आएंगे। वहीं फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ को विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है, इसमें अनुपम खेर अहम किरदार में दिखेंगे।
सितंबर में टाइगर श्रॉफ का एक्शन
ईद-उल-मिलाद पर टाइगर श्रॉफ की ‘बागी-4’ रिलीज होगी। ‘बागी’ सीरीज की फिल्मों का अपना अलग दर्शक वर्ग है। फिल्म को निर्देशित किया है ए. हर्षा ने, इस फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी नजर आएंगी। साथ ही संजय दत्त भी एक खूंखार किरदार में दिखेंगे।
अक्टूबर का महीना होगा खास
अक्टूबर में दो त्योहार हैं, दशहरा और दिवाली साथ ही गांधी जयंती भी है। इन मौकों पर फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में रिलीज करना चाहते हैं। गांधी जंयती पर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ रिलीज होगी। इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया है और इसमें मुख्य किरदार भी निभाया है। दिवाली के मौके पर ‘थामा’ फिल्म आएगी, इसमें आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार हैं, फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित किया है। रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ का पार्ट 1 भी दिवाली पर ही रिलीज होगी। रणबीर कपूर वाली ‘रामायण’ को नीतेश तिवारी ने निर्देशित किया है, इसमें साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी भी नजर आएंगी। रणबीर, राम भगवान का किरदार निभाएंगे, वहीं साई पल्लवी माता सीता के रोल में होंगी। इन फिल्मों के अलावा दिवाली पर वरुण धवन की डेविड धवन निर्देशित एक फिल्म भी रिलीज होगी।
नवंबर में फिर अजय देवगन की फिल्म
नवंबर में फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ रिलीज होगी। अजय देवगन की यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी।
दिसंबर
क्रिसमस के मौके पर आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ सिनेमाघरों में आएगी, यह एक स्पॉय एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसको शिव रवैल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आलिया के अलावा शरवरी वाघ भी नजर आएंगी। यह पूरी तरह से वूमेन सेंट्रिक एक्शन फिल्म होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved