मुंबई। महाराष्ट्र के चर्चित नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddiqui’s murder) से राजनीतिक जगत के साथ-साथ बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। खबर सुनते ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग बीच में रोक दी और तुरंत बांद्रा के लीलावती अस्पताल रवाना हो गए। दूसरी तरफ मौत की खबर मिलते ही संजय दत्त अस्पताल पहुंचे हैं। बाबा सिद्दीकी, सलमान और संजय दत्त के काफी करीबी थे। गौरतलब है कि एक पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान के बीच झगड़े की खबर जब सुर्खियां बनी थीं तो बाबा सिद्दीकी ने ही फिर दोनों को गले मिलवाकर दोस्ती करवाई थी। सूत्रों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
View this post on Instagram
बेटे के ऑफिस के बाहर मारीं गोलियां
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर हमलावरों ने गोलियां मारीं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने उन्हें जानकारी दी है कि दो शूटर को हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री ने टेलीविजन चैनलों को बताया कि उनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा से है, जबकि तीसरा आरोपी मौके से भाग गया। शिंदे ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार हमलावर की तलाश जारी है। तीन बार विधायक रहे सिद्दीकी हाल में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार वाली एनसीपी में शामिल हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved