img-fluid

क्रिसमस पर सलमान ने शेयर किया स्पेशल वीडियो, लिखा हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई…

December 26, 2020

क्रिसमस के मौके पर ‘दबंग’ स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर खास मेसेज के साथ एक दिलचस्प अपनी वीडियो अपने फैन्स से शेयर किया है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान की ओर से शेयर किए गए वीडियो में भारत के अलग-अलग हिस्सों में प्रचलित वाद्ययंत्रों की धुन पर ‘जिंगल बेल जिंगल बेल’ बजते दिखाया है। जिंगल बेल की धुन वाले वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने का संदेश देने वाला कैप्शन भी लिखा है। सलमान ने क्रिसमस की बधाई देते हुए लिखा है, ‘हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई… सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं।’

इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी की आने वाली मूवी ‘कागज’ का ट्रेलर शेयर किया था। कागज का ट्रेलर शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा था, ‘यह हैं हमारे भरत लाल मृतक, जिससे पूरी दुनिया पूछ रही है- प्रूफ है क्या कि तुम जिंदा हो? एक व्यक्ति की सच्ची कहानी जिसे कागजों में मृतक घोषित कर दिया गया।’ इसके साथ ही सलमान खान ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह मूवी यूपी में कुछ थिएटर्स में भी रिलीज होने वाली है। बता दें कि यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5premium पर 7 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

खुद सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी मूवी ‘अंतिम’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान खान एक सिख युवक के रोल में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा इस फिल्म में उनके जीजा आयुष शर्मा भी नजर आने वाले हैं।

टीजर में सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा का फाइट सीन दिखाया गया है। इस टीजर में आयुष शर्मा की बॉडी काफी अच्छी दिख रही है। उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा और टाइगर श्रॉफ जैसे कई सितारों ने तारीफ की है।

Share:

Christmas पर कंगना के घर आई उनकी नई नवेली भाभी

Sat Dec 26 , 2020
बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो या टीवी कलाकार हर कोई क्रिसमस (Christmas) के जश्न में डूबा है। इस बार क्रिसमस इसलिए भी खास है, क्योंकि भीड़ भाड़ से दूर लोग अपनों के साथ और अपनों के बीच ये त्यौहार मना रहे हैं। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस बार क्रिसमस (Christmas) शहर की भीड़भाड़ से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved