• img-fluid

    हिंदुत्व की तुलना ISIS से करने पर आजाद ने घेरा तो सलमान खुर्शीद ने की तीखी टिप्पणी, जानें क्या कहा

  • November 12, 2021

    नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की ओर से अपनी नई पुस्तक में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हरम और आईएसआईएस के जिहादी इस्लाम से करने को लेकर विवाद जारी है। जहां पहले भाजपा ने खुर्शीद को निशाने पर लिया, वहीं गुरुवार देर शाम तक कांग्रेस से अलग-थलग चल रहे जी23 गुट के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी खुर्शीद की किताब में की गई इस तुलना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बताया। अब इस पर खुद सलमान खुर्शीद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैं उनसे (आजाद से) किसी बहस में नहीं पड़ना चाहता।

    क्या बोले थे गुलाम नबी आजाद?
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने खुर्शीद की पुस्तक का जिक्र करते हुए ट्वीट में कहा था, ‘‘हम भले ही हिंदुत्व को हिंदू धर्म की मिली-जुली संस्कृति से अलग एक राजनीतिक विचारधारा मानकर इससे असहमति जताएं, लेकिन हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम से करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है।’’


    क्या रही सलमान खुर्शीद की प्रतिक्रिया?
    गुलाम नबी आजाद के इस बयान पर सलमान खुर्शीद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “ये उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया लग सकता है, लेकिन यह मुझे बिल्कुल भी बढ़ाया-चढ़ाया नहीं लगता।” खुर्शीद ने आगे कहा, “मैं उनसे (आजाद) से किसी बहस में नहीं पड़ना चाहता, क्योंकि मुझे लगता है कि उन्होंने यह सब एक आकस्मिक क्षण में कहा होगा और इस पर कोई गंभीर विचार नहीं किया होगा। लेकिन अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो हम उनकी कही बात का सम्मान करते हैं। वे एक वरिष्ठ नेता हैं। लेकिन इससे मेरी सोच नहीं बदलेगी।”

    किताब में लिखी बातों पर सफाई देते हुए खुर्शीद ने कहा- मैंने इन लोगों (हिंदुत्व वालों को) आतंकवादी नहीं बता रहा। मैंने सिर्फ यह कहा है कि वे धर्म का रूप बिगाड़ने में काफी एक जैसे हैं। जो हिंदुत्व ने किया है, उसने सनातन धर्म को किनारे कर दिया और हिंदुवाद और हिंदुत्व ने बोको हरम और आईएस जैसी मजबूत और आक्रामक स्थिति बना ली है। कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं इस तुलना में किसी और के बारे में नहीं सोच पाता। मैंने सिर्फ यह कहा कि वे काफी समान हैं। सिर्फ इतना ही। इसका हिंदुवाद से कोई लेना-देना नहीं। हिंदुत्व सिर्फ धर्म को तोड़-मरोड़ को पेश करने जैसा है।”

    Share:

    MP :अगर वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगवाए तो होगी कठोर कार्यवाई

    Fri Nov 12 , 2021
    सिंगरौली । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजीव रंजन मीना (Rajeev Ranjan Meena) के द्वारा इस आशय के आदेश पारित किया गया है कि औद्योगिक ईकाइयो, परियोजनाओ, व्यावसायिक प्रतिष्ठानो, स्कूलो, कार्यालय, बाजार , सुपर स्प्रेडर के रूप में कार्य करते है जिले मे स्थापित औद्योगिक ईकाइयो, विद्युत एवं कोयला उत्पादन जैसी राष्ट्रीय महत्व की अत्यावश्यक सेवाओ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved