img-fluid

धोखाधड़ी के आरोप पर सलमान खान की टीम का बयान- ‘हमने किसी के साथ नहीं की बेईमानी’

July 10, 2021

डेस्क। हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) उनकी बहन अलवीरा खान, कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ और छह अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। अब इस पूरे मामले पर सलमान खान की टीम (Teem) ने बयान जारी करते हुए सफाई दी है। इसमें कहा है कि इस मामले से सलमान खान का कोई लेना-देना नहीं है।

टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘दिसंबर 2015 में बींग ह्यूमन सलमान खान फाउंडेशन ने स्टाइल कोशंट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड को ज्वेलरी वर्टिकल का ग्लोबल लाइसेंसी नियुक्त कियाl बीइंग ह्यूमन के अंतर्गत यही कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स देख रही थीl इसी कंपनी ने अरुण गुप्ता की मॉडर्न ज्वैलर्स के साथ 2018 में एमओयू साइन किया थाl इस कंपनी का बींग ह्यूमन द सलमान खान फाउंडेशन से कोई करार नहीं है।’

आगे कहा गया, ‘इस पूरे मामले से सलमान खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री या अन्य लोगों का कोई लेना देना नहीं हैl सलमान खान बिंग बीइंग ह्यूमन के मालिक हैं और वह बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के ट्रस्टी नहीं हैl हमने मामले में लिखित स्पष्टीकरण दे दिया हैl मामला अभी न्याय संगत हैl इसके चलते हैं हम अभी और कुछ नहीं कह पाएंगेl’


क्या है मामला
शिकायत में व्यापारी अरुण गुप्ता ने बताया कि सलमान के कहने पर उन्होंने मनीमाजरा के एनएसी एरिया में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से ‘बीइंग ह्यूमन ज्वैलरी’ का शोरूम खोला था। शोरूम खुलवाने के लिए स्टाइल क्विंटेट ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड से एक अग्रीमेंट भी किया। इन सभी ने शोरूम तो खुलवा लिया लेकिन किसी तरह की भी मदद नहीं की। बीइंग ह्यूमन की ज्वैलरी जिस स्टोर से उन्हें देने के लिए कहा गया था, वह बंद पड़ा है। इस कारण उन्हें सामान भी नहीं मिल रहा है।

शिकायतकर्ता अरुण गुप्ता का दावा है, ‘शोरूम खोलने के बाद हमें कोई मौका नहीं मिलाl हमें सलमान खान से मिलने के लिए बुलाया गया थाl मैं उनसे मिला था और उन्होंने मुझे वादा किया थाl अब डेढ़ वर्ष बीत गए हैंl मुझे कुछ नहीं मिला हैl सलमान मेरे पत्रों का जवाब भी नहीं देतेl’

बता दें, ‘बीइंग ह्यूमन’ सलमान की चैरिटी फाउंडेशन का नाम है। यह फाउंडेशन लोगों से डोनेशन लेने के बजाय बीइंग ह्यूमन के कपड़े ऑनलाइन और स्टोर पर बेचकर पैसे इकट्ठे करता है। सलमान खान भी अक्सर बीइंग ह्यूमन के ही कपड़ों में दिखाई देते हैं। यहां तक कि वह अपने दोस्तों और करीबियों को भी बीइंग ह्यूमन के कपड़े ही गिफ्ट करते हैं।

Share:

आखिर क्यों शेर की जगह बाघ को मिला था राष्ट्रीय पशु का दर्जा, जानें पूरा मामला

Sat Jul 10 , 2021
नई दिल्ली। आजादी के बाद (After Independence) पहली बार आज ही के दिन 1972 में भारत के उस दौर के राष्ट्रीय पशु (National Animal) सिंह यानी शेर(Lion) की जगह रॉयल बंगाल टाइगर(Royal Bengal Tiger) ने ले ली थी. लेकिन साल 1972 तक शेर ही भारत का राष्ट्रीय पशु (National Animal) हुआ करता था. तब से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved