• img-fluid

    सलमान खान की सुरक्षा में हुई बढ़ोत्तरी, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामने आया विश्ननोई का नाम

  • May 31, 2022


    मुंबई। पंजाबी गायक (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या (Killing) की साजिश दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में रची गई, बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने वर्चुअल कॉन्टैक्ट नंबर से कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ से कई बार बात की थी। लॉरेंस तिहाड़ की जेल नंबर-8 में हाई सिक्योरिटी के बीच बंद है वहीं सिद्धू मूस वाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम प्रमुखता से आने के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    पुलिस ने कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है कि वह राजस्थान के गिरोह द्वारा की जा रही गतिविधियों से सुरक्षित रहे। मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने सलमान खान की समग्र सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस उनके अपार्टमेंट के आसपास मौजूद रहेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राजस्थान से गिरोह द्वारा कोई नापाक गतिविधि न की जाए। ”


    बिश्नोई समुदाय काला हिरण (Blackbucks) को पवित्र प्राणी मानता है, लारेंस बिश्नोई को कुछ निगेटिव पॉपुलैरिटी तब मिली जब उन्होंने कथित तौर पर एक काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की हत्या की साजिश रचने की योजना बनाई। लॉरेंस बिश्नोई ने 2018 में एक अदालत के बाहर कहा था, “हम सलमान खान को मार देंगे।” बिश्नोई ने यह भी कहा, “एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा। मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है, वे बिना किसी कारण के मुझ पर अपराध का आरोप लगा रहे हैं।”

    बिश्नोई के करीबी सहयोगियों में से एक राहुल उर्फ ​​सन्नी को 2020 में गिरफ्तार किया गया था, उसने कहा कि उन्होंने सलमान खान की हत्या की योजना बनाई थी। जब पुलिस ने सन्नी से पूछताछ की, तो उन्होंने पाया कि वह “सलमान खान की हत्या की रेकी करने के लिए” मुंबई गया था। गौर हो कि बिश्नोई के सोशल मीडिया प्रोफाइल के हजारों फॉलोअर्स हैं और उनका प्रबंधन उनके साथी करते हैं।

    Share:

    2 रुपए के बदले में रेलवे को देने पड़े 2.43 करोड़ रुपए, तीन साल तक यात्री ने लड़ी लड़ाई

    Tue May 31 , 2022
    नई दिल्ली । 2 रुपए के बदले में (In lieu of 2 Rupees) रेलवे को देने पड़े 2.43 करोड़ रुपए (The Railways had to Pay 2.43 Crore Rupees) । इसके लिए तीन साल (For Three Years) तक यात्री (The Passenger) ने लड़ाई लड़ी (Fought) । राजस्थान के कोटा में एक यात्री सुजीत स्वामी नाम के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved