नई दिल्ली। सरकार की तरफ जारी कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का पालन करते हुए ईद (Eid) के अवसर पर बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar)सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhey: Your most wanted Bhai) रिलीज (Release)हो चुकी है। 2020 से इस एक्शन-थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे उत्साहित दर्शकों का आज इंतजार खत्म हो गया। कोविड (Covid) के कारण फिल्म को डिजिटल पे-पर-व्यू सर्विस ZeePlex पर रिलीज किया गया। आज यह फिल्म को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी गई। फिल्म देखने के लिए यूज़र को ZeePlex विकल्प पर जाना होगा, जिसकी तय कीमत चुकानी होगी।
प्रभु देवा की तरफ से डायरेक्ट की गई फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ के साथ सलमान खान हैं। यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और म्यूजिक के डोज के साथ कमर्शियल पैकेज होने का वादा करती है।
View this post on Instagram
फिल्म रिलीज होने से पहले सलमान खान (Salman Khan) कहा था कि देश में COVID-19 स्थिति के कारण सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज नहीं होगी। लेकिन आप के लिए यह ओटीटी (OTT) और डीटीएच (DTH) सेवाओं पर उपलब्ध है। यह फिल्म ईद पर आ रही है, आपको इसे घर पर देखने का मौका मिलेगा और जब कोरोना खत्म हो जाएगा, तब हम इसे सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।
ZEE5 पर देख सकते हैं फिल्म
‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के निर्माताओं ने भारत में जी5 के ZEEPlex पर रिलीज करने का फैसला लिया है। 249 रु पे कर इसे पहले से ही बुक कराकर घर बैठे देख सकते हैं। ZEEPlex की पे- पर-व्यू सर्विस का लाभ उठाकर इसे ZEE5 पर देख सकते हैं।
डीटीएच ऑपरेटरों पर भी है सुविधा
ZEE5 के अलावा दर्शकों को उनकी सुविधा के अनुसार फिल्म देखने के लिए कई और विकल्प भी लाए गये हैं। फिल्म सभी प्रमुख डीटीएच ऑपरेटरों यानी डिश, डी 2 एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी देख सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved