नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे:योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) आखिरकार रिलीज हो गई। कोरोना महामारी की वजह से फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया। फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की ओर अभी भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं विदेशी बाजारों में पहले दिन की कमाई में कमी आने के बाद दूसरे के आंकड़ों में 55% की उछाल देखने की मिला है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हो रही खूब कमाई
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, भाईजान की फिल्म ‘राधे’ ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पहले दिन लगभग 41.67 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन की कमाई में 55% की ग्रोथ देखने की मिली है। फिल्म ने दूसरे दिन 64.9 लाख रुपये की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया में ये फिल्म 69 और न्यूजीलैंड में 26 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।
महामारी के बावजूद बेहतर हैं आंकड़े
कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म के आंकड़े अच्छे बताए जा रहे हैं। इन आंकड़ों को देखने के बाद मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि ये फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है।
फिल्म की कास्ट
सलमान खान और दिशा पाटनी के अलावा ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 13 मई को रिलीज हुई है। इस फिल्म में सलमान खान एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जो मुंबई को ड्रग्स की गिरफ्त से मुक्त कराते हैं। फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। सलमान खान और रणदीप हुड्डा की ऑनस्क्रीन भिड़ंत दर्शकों को काफी पसंद आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved