• img-fluid

    Radhe Box Office : फैंस के सिर चढ़कर बोला Salman Khan का जादू, चौथे दिन कमाए इतने करोड़

  • May 17, 2021

    नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉर्मेंस दिखा रही है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा दिशा पाटनी (Disha Patani), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म के अब तक के कुल बिजनेस की बात करें तो फिल्म ओवरसीज में कुल 14 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस अब तक कर चुकी है।

    कैसी रही चौथे दिन की कमाई?
    बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 1 करोड़ 46 लाख रुपये का बिजनेस विदेशों में किया। कोविड के वक्त जब ज्यादातर सिनेमाघर बंद हैं और बहुत कम लोग फिल्म देखने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं ऐसे में जब राधे (Radhe – Your Most Wanted Bhai) रिलीज हुई थी तो थिएटर्स में इस फिल्म को देखने के लिए भारी भीड़ देखने को मिली।


    ZEE5 पर भी देख सकते हैं फिल्म
    लोग थिएटर्स के बाहर लाइन लगाकर टिकट लेने का इंतजार करते दिखाई पड़े। हालांकि सलमान खान (Salman Khan) ने अपने उन फैंस का भी ख्याल रखा जो कोविड के चलते अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते। मेकर्स ने इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने के साथ -साथ ZEE5 पर भी रिलीज किया। यानि आप इस फिल्म को थिएटर्स के साथ-साथ घर बैठे ZEE5 पर भी देख सकते हैं।

    थिएटर्स में क्यों रिलीज हुई फिल्म?
    सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म की रिलीज बीते काफी वक्त से टाली जा रही थी। कोविड के चलते काफी वक्त तक पोस्टपोन होती रही इस फिल्म की रिलीज से पहले तमाम थिएटर मालिकों ने सलमान खान (Salman Khan) को पत्र लिखकर अपील की थी कि वो अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करें। दरअसल कोविड के चलते लंबे वक्त तक बंद रहे थिएटर्स की वजह से ओनर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ा था।

    Share:

    कभी Jackie Shroff के जूते संभाला करते थे Salman Khan, ऐसे मिली थी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म

    Mon May 17 , 2021
    नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (Radhe Your Most Wanted Bhai) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। राधे के जरिए सलमान खान (Salman Khan) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर लंबे वक्त बाद वापसी की है। फिल्म राधे में सलमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved