• img-fluid

    सलमान खान की ‘Radhe’ अगर सिनेमाघरों मे होती रिलीज तो कर पाती इतनी कमाई, जानें क्‍या कहते है एक्‍सपर्ट

  • May 26, 2021

    मुंबई। दो सप्‍ताह पहले सलमान खान (Salman Khan) की ‘राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe – Your Most Wanted Bhai) भारत(India) में डिजिटल मंच(Digital platform) पर रिलीज(Release) हुई थी, जबकि विदेशों में यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सलमान खान (Salman Khan) की ‘राधे’ (Radhe) की तरह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘लक्ष्मी’ (Laxmi) भी ऑनलाइन रिलीज(Online Release) हुई थी. दोनों ही फिल्मों को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे. लोगों के मन में यह सवाल है कि अगर सामान्य स्थिति में सलमान की ‘राधे’ 2020 की ईद पर रिलीज होती, तो इससे उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई होती?
    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Trade analyst Taran Adarsh) कहते हैं, ‘अगर ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ अकेले रिलीज होती, तो इसे सिंगल स्क्रीन का फायदा मिलता, लेकिन फिल्म को देखते हुए, मुझे संदेह है कि यह पहले सप्ताह के बाद या पहले वीकेंड के बाद भी कायम रह पाती. मल्टीप्लेक्स में शुरुआती उत्सुकता के बाद, इसकी परफॉर्मेंस खराब रही होगी, क्योंकि फिल्म कमजोर है.’



    निर्माता और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर (Producer and film trade analyst Girish Johar) कहते हैं, ‘अगर यह सामान्य स्थिति में रिलीज होती, तो मुझे यकीन है कि इसने लगभग 175 करोड़ रुपये कमा लिए होते.’
    ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा(Trade expert Komal Nahata) कहती हैं, ‘अगर यह सिनेमाघरों में अकेले रिलीज होती तो कम से कम 175 से 200 करोड़ रुपये कमा लेती.
    भारत में कोरोना महामारी के चलते ‘राधे’ 13 मई 2021 को सिर्फ तीन थियेटरों में ही रिलीज हुई थी. पहले हफ्ते के कलेक्शन पर नजर डालें, तो ‘राधे’ ने शुरुआती 4 दिन के वीकेंड में 59 हजार 920 रुपए की कुल कमाई की थी. ओवरसीज में ‘राधे’ लगभग 800 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. यूएई में सलमान खान की फिल्म को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था. एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘राधे’ का 40 लाख डॉलर यानी 2.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा था.

    Share:

    देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले हुए कम, मौतों का आंकड़ा डरा रहा

    Wed May 26 , 2021
      नई दिल्ली । कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की कहर बनी दूसरी लहर (Second Wave) में राहत के संकेत मिलने लगे हैं. यह अलग बात है कि एक तरफ जहां वायरस के प्रसार में बीते कई दिनों से गिरावट देखने में आई है, वहीं मौत के आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं. यह तब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved