मुंबई। दो सप्ताह पहले सलमान खान (Salman Khan) की ‘राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe – Your Most Wanted Bhai) भारत(India) में डिजिटल मंच(Digital platform) पर रिलीज(Release) हुई थी, जबकि विदेशों में यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सलमान खान (Salman Khan) की ‘राधे’ (Radhe) की तरह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘लक्ष्मी’ (Laxmi) भी ऑनलाइन रिलीज(Online Release) हुई थी. दोनों ही फिल्मों को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे. लोगों के मन में यह सवाल है कि अगर सामान्य स्थिति में सलमान की ‘राधे’ 2020 की ईद पर रिलीज होती, तो इससे उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई होती?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Trade analyst Taran Adarsh) कहते हैं, ‘अगर ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ अकेले रिलीज होती, तो इसे सिंगल स्क्रीन का फायदा मिलता, लेकिन फिल्म को देखते हुए, मुझे संदेह है कि यह पहले सप्ताह के बाद या पहले वीकेंड के बाद भी कायम रह पाती. मल्टीप्लेक्स में शुरुआती उत्सुकता के बाद, इसकी परफॉर्मेंस खराब रही होगी, क्योंकि फिल्म कमजोर है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved